नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच विवाद जगजाहिर है। इस बीच दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच गहराते संबंधों की वजह से तनाव अब और बढ़ गया है। बात यहां तक पहुंच गई कि उत्तर कोरिया ने हमले की धमकी दे डाली है। दरअसल दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सुरक्षा संबंधी बैठक हुई। अमेरिका ने साउथ कोरियन पोर्ट बुसान में अपना एयरक्राफ्ट भी भेजा। इसको लेकर उत्तर कोरिया आगबबूला हो गया है। उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री नो क्वांग चोल ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि प्योंगयांग अब और पहले से ज्यादा आक्रामक कदम उठाएगा।
उत्तर कोरिया की तरफ से यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब एक दिन पहले ही उसने अपनी सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इससे पहले अमेरिका ने उत्तर कोरिया की उन संस्थाओं और लोगों पर प्रतिबंध लगाए थे, जिनके ऊपर साइबर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क में शामिल होने का आरोप है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के इन प्रतिबंधों की भी आलोचना की थी। दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के द्वारा मिसाइल परीक्षण को लेकर दक्षिण कोरिया ने भी नाराजगी जताई है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया के द्वारा मिसाइल परीक्षण का यह कदम क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।
आपको बता दें कि अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा था कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सुरक्षा संबंधी बैठक का मुख्य फोकस उत्तर कोरिया को रोकना है। जबकि उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया मिलकर उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य गतिविधि बढ़ाने और अपने पारंपरिक एवं परमाणु हथियारों को एकीकृत करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि यह इससे उनका शत्रुतापूर्ण इरादा स्पष्ट होता है।

















Leave a Reply