झारखंड दौरे पर पीएम मोदी, देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, जानिए उनके संबोधन की मुख्य बातें
1 min read
नई दिल्ली। शायद आपको याद हो, प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने से पहले पीएम मोदी ने ‘सबका साथ और सबका विकास’ का नारा दिया था। 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने उक्त नारे को ही चरितार्थ करते हुए नजर आ रहे हैं। वे लगातार अपने हर उस काम को अंजाम तक पहुंचाने की दिशा में पर्यत्नशील हैं, जिसके परिणामस्वरूप ही विभिन्न राज्यों में विकास की बयार बहती हुई नजर आ रही है। ध्यान रहे कि इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने अब तक अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न राज्यों को कई सौगातें प्रदान की हैं। आज इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है। जिसके बाद उन्होंने जनता को भी संबोधित किया। आइए, जानते हैं, उनके संबोधन की मुख्य बातें।
आपको बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे। यह हवाई अड्डा 653.75 एकड़ में फैला है। इसके निर्माण में 401.34 करोड़ की लागत आई है।
हवाईअड्डे की लंबाई 2500 मीटर है। इसके रनवे की चौड़ाई 45 मीटर है। टर्मिनल बिल्डिंग 4000 वर्गमीटर में फैली है। इस टर्मिनल बिल्डिंग में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है।
उधर, झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बेहद ही ऐतिहासिक है, क्योंकि पीएम मोदी हमारे यहां पधारे हैं और देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया है। ध्यान रहे कि हेमंंत सोरेन के कार्यकाल के दौरान यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला झारखंड दौरा है, जिसमें उन्होंने राज्यवासियों को कई बड़े सौगातों से नवाजा है और राज्य की जनता को अपनी भावी महत्वाकांक्षा से रूबरू करवाया है।
PM मोदी के संबोधन की मुख्य बातें
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पिछले आठ सालों से प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहा हूं। इस दौरान highways, railways, airways, waterways, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। उन्होंने आगे कहा कि, बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। उन्होंने आगे कहा कि कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ धाम में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया।