September 24, 2025

Hind foucs news

hindi new update

इटली में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे, कई जगह तोड़फोड़

नई दिल्ली। इटली में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन चल रहा है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इटली के मिलान शहर की सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रोम और नेपल्स जैसे शहरों में भी कुछ इसी तरह के हालात हैं। दरअसल मेलोनी ने फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने का विरोध किया है। इसी बात को लेकर फिलिस्तीन समर्थक प्रधानमंत्री मेलोनी के खिलाफ हो गए। प्रदर्शनकारी फ्री फिलिस्तीन के नारे लगा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई है।

प्रदर्शनकारियों ने मिलान सेंट्रल स्टेशन पर तोड़फोड़ की। नेपल्स में भी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया। प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया है। पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी। हिंसक प्रदर्शनों की वजह से इटली में कई जगह ट्रेनें रोक दी गईं है और पोर्ट बंद कर दिए गए हैं। स्कूल और यूनिवर्सिटी में भी छुट्टी कर दी गई है। रोम और मिलान शहर में बहुत से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इस हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूनाइटेड नेशंस की मिडिल ईस्ट पीस प्रोसेस की मीटिंग के औपचारिक तौर पर फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दे दी है। इससे पहले ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल भी पिछले 36 घंटे में फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता दे चुके हैं। इसके अलावा सऊदी अरब समेत बहुत से देश फिलिस्तीन को मान्यता दे चुके हैं। इजरायल, अमेरिका, इटली, जापान और कई अन्य देश ऐसे हैं जो फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने के खिलाफ हैं। वहीं फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने को इटली की पीएम मेलोनी ने समय से पहले और अनुचित बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.