नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में जमैका के पीएम होलनेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान लघु उद्योग, जैव ईंधन, नवाचार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना समेत कई मुद्दों पर सहयोग को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान दिल्ली में बने जमैका उच्चायोग के सामने की सड़क का नाम बदलकर ‘जमैका मार्ग’ किए जाने का ऐलान किया। मोदी ने कहा कि यह सड़क भावी पीढ़ियों के लिए हमारी गहरी मित्रता और हमारे सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगी।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद कहा, भारत और जमैका एकमत हैं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित सभी वैश्विक संस्थाओं में सुधार आवश्यक है। इन्हें समकालीन रूप देने के लिए हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे। भारत और जमैका के संबंध हमारे साझा इतिहास, साझा लोकतान्त्रिक मूल्यों और लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंध पर आधारित हैं। मोदी ने कहा कि हमारे संबंधों की विशेषता और मजबूती को चार सी बनाते हैं जो कल्चर, क्रिकेट, कॉमनवेल्थ और कैरीकॉम (कैरेबियन समुदाय) हैं।
भारतीय पीएम ने अपने जमैका समकक्ष होलनेस और उनके डेलिगेशन का स्वागत करते हुए कहा, मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज पहली बार जमैका के प्रधानमंत्री भारत की द्विपक्षीय यात्रा पर आए हैं, इसलिए हम इस यात्रा को विशेष महत्व देते हैं। प्रधानमंत्री होल्नेस भारत के लंबे समय से मित्र रहे हैं। मुझे उनसे कई बार मिलने का अवसर मिला है और हर बार मैंने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को महसूस किया है। मोदी बोले, मुझे विश्वास है कि उनकी यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ पूरे कैरेबियाई क्षेत्र के साथ हमारे जुड़ाव को नई ऊर्जा देगी। भारत और जमैका के बीच व्यापार और निवेश बढ़ रहा है। जमैका की विकास यात्रा में भारत हमेशा एक विश्वसनीय और प्रतिबद्ध विकास भागीदार रहा है। आईटीईसी और आईसीसीआर छात्रवृत्ति के माध्यम से, हमने जमैका के लोगों के कौशल, विकास और क्षमता निर्माण में योगदान दिया है।













