Advertisement

मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के वाँछित अपराधी गिरफ्तार

नरेंद्र बैंसला, गाजियाबाद संवाददाता  हिंद फोक्स न्यूज

गाजियाबाद , क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा गाजियाबाद, दिल्ली एन0सी0आर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब व मध्यप्रदेश में जिओ व एयरटेल कम्पनी के मोबाइल टावरों से आर0आर0 यूनिट, बैट्री व अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाईस चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य तथा थाना वेव सिटी से वाँछित एवं 20,000-20,000 रूपये के पुरस्कार घोषित 02 शातिर अभियुक्त जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे तथा मदुरई तमिलनाडु में रहकर गिरोह के लिए काम कर रहे थे को मदुरई तमिलनाडु से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गयी है गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर दिनाँक-28/10/2024 को थाना वेव सिटी क्षेत्र ईदगाह रोड कब्रिस्तान के पास से मोबाइल टावरो से चोरी रेडियो रिसीवर यूनिट तथा मोबाइल टावर की बैट्री बरामद हुई है। दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर डी0सी0पी0 ग्रामीण गाजियाबाद द्वारा 20,000-20,000 रूपये का पुरस्कार पूर्व से घोषित है।

पूछताछ का विवरण- पूछताछ पर पकडे गये शातिर अभियुक्त शाहिद मलिक ने बताया कि वह 10वीं फेल है और करीब पिछले 12 वर्षों से कबाड का काम करता है लेकिन उस काम में ज्यादा फायदा नहीं20 हो रहा था तो वह अपने ही गाँव के रहने वाले सरफराज जो देश के विभिन्न राज्यों से मोबाईल टावरो से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैट्री व अन्य सामान चोरी करने का काम करता है के सम्पर्क मे आया जिसने शाहिद को बताया कि मोबाईल टावर चोरी के काम में बहुत ज्यादा फायदा है उसके बाद शाहिद ने सरफराज से चोरी का माल लेकर अपने साले मोहसिन को देने का काम शुरू कर दिया ।

मोहसिन पहले से ही इस काम मे लिप्त था। अभियुक्त नूर मलिक उर्फ नूरू ने बताया कि वह 10वी फेल है तथा पिछले करीब 05 वर्ष से मोबाईल के पत्तों के कबाड का काम करता है लेकिन उस काम मे ज्यादा आमदनी नही हो पाती थी तो वह शाहिद के साले मोहसिन के सम्पर्क में आया जिसने उसे मोबाईल टावर चोरी के काम से होने वाले फायदे के बारे मे बताया तो नूर ने मोहसिन से मोबाईल टावरों से चोरी माल को लेकर अपने जीजा दिल्लू उर्फ दिलशाद को देने का काम शुरू कर दिया जिससे नूर उर्फ नूरू को काफी फायदा होने लगा । शाहिद मलिक व नूर मलिक उर्फ नूरू भी आपस मे साले बहनोई है।

विस्तृत रूप से पूछने पर शाहिद व नूर ने बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है जो मोबाईल टावरों से रेडियों रिसीवर यूनिट, बैट्री व अन्य इलैक्ट्रोनिक सामान चोरी करने व खरीद फरोख्त करने का काम करते है, कुछ वर्षों से मोबाइल टावरों की बैट्री, रेडियो रिसीवर यूनिट व अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाईस की चोर बजारी में काफी माँग चल रही है मोबाइल टावरों पर लगे उपकरण काफी मँहगे होते है और इनको चुराना काफी आसान होता है और उनको ट्राँन्सपोर्ट करने में कोई समझ भी नही पाता हैं कि यह क्या है। पहले हम लोग अलग-अलग आर0आर0यू0 की चोरी करते व बेचते थे, फिर हमनें मिलकर अपना एक संगठित गिरोह बना लिया ।

हमारे गिरोह मे हमारे अलावा मोहसिन, सरफराज, अनस, राजा उर्फ अकरम, राजा उर्फ शाकिब, शादाब, सलमान, अज्जू, अमन, दिल्लू उर्फ दिलशाद, सोनू उर्फ कृपाल, हातिम, अय्यूब व हसन शामिल हैं। हमारे गिरोह के मोहसिन, सरफराज, अनस, राजा उर्फ अकरम, राजा उर्फ शाकिब, सलमान, हातिम व शादाब मोबाईल टावरो की चोरी मे ही गाजियाबाद से जेल जा चुके है। मोबाईल टावरों से उपकरण चोरी कर खरीद फरोख्त के बाद जो रूपये मिलते है उनको हम काम के अनुसार आपस मे बाँट लेते है और हिस्से मे आये रूपयों से ही हम घर के खर्चे व अपने शोक पूरे करते है।

पूछताछ पर मोबाइल टावरो से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले अन्य अपराधियों के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं। जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार की पुलिस कार्यवाही से पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व आस-पास के क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरणों की चोरी पर रोक लगेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1.शाहिद पुत्र साबिर निवासी म0न0- 345 बडी मस्जिद के पास ग्राम भैसा थाना मवाना जनपद-मेरठ हाल निवासी किराये पर एलिस नगर थाना सी-3 एस0एस0 कालोनी मदुरई तमिलनाडु उम्र-30 वर्ष

2.नूर उर्फ नूरू पुत्र शमशाद निवासी गली न0-26/3 वीर अब्दुल हमीद स्कूल के पास लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद-मेरठ हाल निवासी किराये पर एलिस नगर थाना सी-3 एस0एस0 कालोनी मदुरई तमिलनाडु उम्र-26 वर्ष

अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण –

1.मोबाइल टावर की रेडियो रिसिवर यूनिट-03 अदद
2.मोबाइल टावर बैट्री -01 अदद

आपराधिक इतिहास-
1.अभियुक्त शाहिद के विरूद्ध पंजाब में 01 व गाजियाबाद मे 02 कुल 03 मे अभियोग पंजीकृत है।
2.अभियुक्त नूर उर्फ नूरू के विरूद्ध पंजाब में 01 व गाजियाबाद मे 02 कुल 03 मे अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
क्राइम ब्रान्च, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद
थाना वेव सिटी पुलिस टीम