Advertisement

इस बॉलर ने कर दिया कमाल, शाकिब अल हसन को पछाड़ हासिल किया नंबर-1 का खिताब..

नई दिल्ली। दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जो सही साबित हुआ। अफ्रीकी टीम ने पहले दिन के खेल में 5 विकेट पर 413 रन बनाकर बांग्लादेश पर दबाव बना दिया है।

टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स का धमाका, तैजुल का जवाबी वार

अफ्रीका के बल्लेबाजों में टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 177 और 106 रन बनाए। इनके अलावा डेविड बेडिंगहम ने भी 59 रनों का योगदान दिया, जिससे अफ्रीका एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। वहीं बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने पूरी कोशिश की और अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 44 ओवर में 157 रन देकर ये विकेट चटकाए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तैजुल का तीसरा 5 विकेट हॉल

तैजुल इस्लाम ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट में अपना तीसरा 5 विकेट हॉल पूरा किया। इस प्रदर्शन के साथ वह अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। शाकिब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में दो बार 5 विकेट हॉल लिया है, जबकि तैजुल अब तीन बार इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट किन गेंदबाजों ने लिए?

  • तैजुल इस्लाम – 23 विकेट
  • शहादत हुसैन – 15 विकेट
  • शाकिब अल हसन – 13 विकेट
  • मोहम्मद रफीक – 12 विकेट
  • मेहदी हसन मिराज – 11 विकेट

बांग्लादेश के लिए तैजुल का शानदार करियर

तैजुल इस्लाम ने बांग्लादेश के लिए 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था और तब से अब तक 49 टेस्ट मैचों में कुल 209 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा है और वह टीम के प्रमुख स्पिनरों में से एक हैं। उन्होंने वनडे में भी बांग्लादेश के लिए 31 विकेट लिए हैं।

अफ्रीकी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। टोनी डी जोर्जी ने 177 रनों की धमाकेदार पारी खेली और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 106 रन बनाए, जिससे अफ्रीकी टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही है।