October 27, 2025

Hind foucs news

hindi new update

श्रेयस अय्यर आईसीयू में एडमिट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हो गए थे चोटिल

1 min read

नई दिल्ली। भारत की वनडे क्रिकेट टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल में आईसीयू में एडमिट कराया गया है। दरअसल श्रेयस अय्यर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को सिडनी में खेले गए वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। मैच के 34वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लेने के चक्कर में अय्यर को चोट लग गई थी। अय्यर ने उल्टा दौड़ते हुए बहुत ही बेहतरीन कैच लिया था। हालांकि चोट की वजह से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था। सीटी स्कैन से पता चला कि उनकी पसलियों में चोट है और इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है इस कारण उनको आईसीयू में एडमिट होना पड़ा है।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रेयस अय्यर की हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि अय्यर की हालत स्थिर है और वो रिकवरी कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने उनको 5-7 दिन तक अस्पताल में रहने की सलाह दी है, हालांकि यह उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा कि अस्पताल में उन्हें कब डिस्चार्ज किया जाएगा। सिडनी के अस्पताल में डॉक्टरों की टीम श्रेयस की तबीयत पर लगातार नजर बनाए हुए है। इलाज के बाद ही अय्यर भारत लौटेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर की इंजरी और उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर से उनके फैंस मायूस हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई है। वन डे सीरीज हो चुकी है और सीरीज के आखिरी मैच में ही अय्यर चोटिल हो गए। हालांकि अय्यर टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर को पूरी तरह फिट होकर मैदान में वापसी करने में लंबा समय लग सकता है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि उनको दोबारा मैदान में कब मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.