नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। खराब मौसम के चलते खेल को रद्द करना पड़ा और भारत ने 2-1 से सीरीज जीत ली। इससे पहले इस मैच में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने नाम पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अभिषेक ने मैच में जैसे ही 11 रन पूरे किए टी20 इंटरनेशनल में उनके 1000 रन हो गए। इसी के साथ अभिषेक ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 बनाने का तमगा भी हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 528 गेंदों में सबसे तेज एक हजार पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम पर था। सूर्यकुमार ने 573 गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
वैसे अगर पारी की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों में सबसे कम पारी में टी20 क्रिकेट में 1000 रन विराट कोहली ने बनाए हैं। विराट ने 27 पारियों में अपने 1000 टी20 रन पूरे किए थे। वहीं अभिषेक ने यहां तक पहुंचने के लिए 28 पारियां खेली हैं। वहीं केएल राहुल ने 29 पारियों में जबकि और सूर्यकुमार यादव ने 31 पारियों में अपने टी20 करियर के 1000 रन पूरे किए थे। वहीं बारिश के चलते पहले खेल को रोक दिया गया और बाद में खराब मौसम की वजह से आज का मैच रद्द कर दिया गया। इस तरह से भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीत ली है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 29 और अभिषेक शर्मा 23 रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरा मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था। इसके बाद तीसरे और चौथे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सीरीज में बढ़त बनाई थी।

















Leave a Reply