Advertisement

रोहित शर्मा लेंगे टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट?, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन कर सकते हैं एलान

नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का एलान कर सकते हैं। अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने ये खबर दी है। टीम इंडिया लगातार 4 बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतती आ रही है, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे पटकनी दी है। रोहित शर्मा इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने 5 पारी खेलकर सिर्फ 31 रन बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि बहुत सारी चीजें उनके हिसाब से नहीं हो रही हैं। रोहित शर्मा ने ये भी कहा था कि मेलबर्न में 184 रन से पराजय ने उनको मानसिक तौर पर झकझोर दिया है।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बीसीसीआई के कर्ताधर्ताओं और चयनकर्ताओं को भी बता दिया है। अखबार के मुताबिक रोहित शर्मा अपना फैसला बदलने नहीं वाले। वो सिडनी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट का एलान करने वाले हैं। अखबार के मुताबिक रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में दिखाना चाहते हैं कि उनमें और भारतीय क्रिकेट टीम में जीत का जज्बा अभी बाकी है। साथ ही अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा, तभी रोहित शर्मा कुछ और वक्त तक कप्तान बने रहने पर विचार कर सकते हैं।

मेलबर्न मैच में ऑस्ट्रेलिया से पराजय के बाद सोशल मीडिया पर भी रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताई थी। तमाम यूजर्स ने मांग की थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया और अब तक हुए मैचों में वो 30 विकेट चटका चुके हैं।