कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य हो: जिलाधिकारी दीपक मीणा
1 min readरविन्द्र बंसल प्रभारी यूपी, यूके / हिंद फोकस न्यूज़
कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में प्रारम्भिक बैठक आहूत
कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य हो: जिलाधिकारी दीपक मीणा
समयान्तराल में कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य मानक अनुरूप पूर्ण कराया जाएं: जिलाधिकारी दीपक मीणा
कांवड़ मार्ग एवं कांवड शिविरों के आसपास से सभी झाड़ियों एवं गन्दगी की सफाई करायी जाएं: जिलाधिकारी दीपक मीणा
रशश्लवकांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी रूप में प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाए: जिलाधिकारी दीपक मीणा
कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद व कांवड़ मार्ग पर बिजली कटौती ना होने पाएं: जिलाधिकारी दीपक मीणा
कांवड़ यात्रा मार्ग एवं मंदिरों के आसपास किसी भी प्रकार की नॉनवेज शॉप या मास/मदिरा की दुकानें संचालित ना होने पाए: जिलाधिकारी दीपक मीणा
गंग नगर में सुरक्षा की दृष्टि से गोताखोरों एवं नाव लगवाना सुनिश्चित किया जाएं: जिलाधिकारी दीपक मीणा
कोई भी वाहन चालक किसी नशें में या शराब पीकर वाहन ना चलाने पाएं: जिलाधिकारी दीपक मीणा
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में प्रारम्भिक बैठक आहूत हुई।
बैठक का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह ने अवगत कराया कि जनपद गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा मुख्य मार्ग मुरादनगर से टीला मोड (पाईप लाईन रोड)—25 कि0 मी0 व कादराबाद बार्डर से गाजियाबाद दिल्ली बार्डर—42.5 कि0 मी0 के लगभग है, इसके साथ ही कांवड़ यात्रा सहायक मार्ग दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे—53 कि0 मी0 व एन0एच024/एन0एच09—28 कि0मी0 है। कांवड़ यात्रा हेतु प्रमुख स्थान मुरादनगर गंगनहर घाट, दूधेश्वरनाथ मंदिर, दिल्ली गेट स्थित देवी मन्दिर, सुराना शिव मन्दिर प मोदीनगर स्थित मन्दिर हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र मुख्य कन्ट्रोल रूम मोदीनगर राजचोपला, मुरादनगर गंगनहर, मेरठ तिराहा, टीला मोड व जिला मुख्यालय कन्ट्रोल रूम हैं। कांवड़ मार्ग सम्बन्धी व्यवस्था में सडक मरम्मत के सम्बंध में अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0 सी0डी0-2 ने अवगत कराया कि मुख्य मार्ग एवं सहायक मार्ग 30 जून तक गडढामुक्त कर दिये जायेंगे। नगरीय निकाय एवं पंचायतें ने अवगत कराया कि मार्ग प्रकाश हेतु शहरी क्षेत्र में 2307 व ग्रामीण क्षेत्र में 6331 प्रकाश बिन्दु की व्यवस्था की जाती है। स्थानीय जन सहयोग एवं पुलिस विभाग द्वारा 180 सी0सी0टी0वी0 कैमरा की स्थापना की गयी है। कांवड़ मार्ग पर 50 शौचालय (सामुदायिक शौचालय सम्मिलित) हैं। स्वच्छ पेयजल हेतु नगर निकाय के 150 टैंकर हैं। चिकित्सा सुविधा हेतु 30 एम्बुंलेन्स, 250 चिकित्सक (पैरामेडिकल स्टाफ सहित), 20 चिकित्सा शिविर, 180 बेड आरक्षित हैं।
प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा गूलर एवं गांजा पेडों की कटाई – छटाई करायी जायेगी। मार्ग के दोनो तरफ से छाड़ियां भी साफ करवाई जाती हैं। जनपद में 50 वॉच टावर व लगभग 165 कांवड़ शिविर लगते हैं।
कांवड़ मार्ग सम्बन्धी व्यवस्था
डिवाईडर कट पर बैरिकेटिंग प्रबन्धन नगर निकाय एवं यातायात पुलिस द्वारा किया जाता है। खाद्य-पदार्थों की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शन की जांच हेतु जी0एस0टी0 की 05 टीमें गठित हैं। आबकारी विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मांस/मदिरा की दुकानों को बन्द करवाया जाता है। विद्युत पोलों पर 5 फुट की ऊंचाई तक इन्सूलेटिड प्लास्टिक सम्बन्धित कार्य ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय करवाते हैं। महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक एड्रस सिस्टम (पी0ए0एस0) मुख्य कन्ट्रोल रूम, दूधेश्वरनाथ मन्दिर, गंगनहर घाट, दिल्ली गेट स्थित देवी मन्दिर, सुराना स्थित शिव मन्दिर की व्यवस्था है। मानव रहित रेलवे फाटक पर प्रबन्धन रेलवे, पुलिस एवं स्थानीय लोनी प्रशासन द्वारा कराया जाता है। सामुदायिक शौचालय एवं पैट्रोल पम्पों पर स्थित सफाई व्यवस्था पंचायती राज एवं जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा करायी जाती है।
कांवड़ शिविर सम्बन्धी व्यवस्था
खाद्य सामग्री एव खाघ पदार्थ की नियमित जांच हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन की 14 टीम गठित हैं। चिकित्सा सुविधा 360 एंटी वेनम डोज के वॉयल, टिटनेस के टीके, मरहम पट्टी, बैंडेज, दर्द निवारक टयूब व एण्टी फंगल दवा उपलब्ध है। महिला शौचालय एवं पुरूष शौचालय की पृथक-पृथक व्यवस्था, कॉवड शिविर पर डस्टबिन की व्यवस्था, शिविर की समुचित सफाई व्यवस्था, स्वच्छता मित्रों की तैनाती की व्यवस्था, अग्निश्मन यंत्र/बालू/पानी की व्यवस्था कॉवड शिविर आयोजक एवं सम्बन्धित नगर निकाय तथा पंचायत द्वारा करायी जाती है। ‘‘प्लास्टिक मुक्त’’ कॉवड शिविर कप, गिलास, प्लेट, ईको फ्रैंडली रखने हेतु प्रेरित/निर्देशित किया जाता है।
सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शहरी क्षेत्र में नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों एवं जिला पंचायतों द्वारा जनरेटर प्रबन्ध, एन0डी0आर0एफ0 की तैनाती, गंगनहर पुल पर 07 गोताखोरों तथा 02 नावों/जाल की विशेष व्यवस्था व हरिद्वार के लिए 200 अतिरिक्त बसों का संचालन व 08 फायर टेण्डर मय स्टाफ तैनाती करायी जाती है। प्रशासनिक व्यवस्था हेतु 11 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 24 सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती, कॉवड मार्गों पर पड़ने वाली खान-पान की नई दुकानों का सत्यापन कराना, आवश्यक सेवाओं से जुडे वाहनों का यातायात पास जारी करने में पुलिस का सहयोग कराना, मिश्रित आबादी वाले गांवों का चिन्हीकरण कर विशेष सतर्कता एवं आवारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था कराना है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर लगने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया जाए। उन्होने कहा कि समयान्तराल में कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य मानक अनुरूप पूर्ण कराया जाएं। कांवड़ मार्ग एवं कांवड शिविरों के आसपास से सभी झाड़ियों एवं गन्दगी की सफाई करायी जाएं। कांवड़ शिविर आयोजकों को प्रेरित/निर्देशित किया जाएं कि किसी भी रूप में प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाए। जनपद व कांवड़ मार्ग पर बिजली कटौती ना की जाएं, इस बात का विद्युत विभाग विशेष ध्यान रखे। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जो भी अनुमति लेनी हो वह समय से लेते हुए कार्य को पूर्ण किया जाए। कांवड़ यात्रा मार्ग एवं मंदिरों के आसपास किसी भी प्रकार की नॉनवेज शॉप या मास/मदिरा की दुकानों को बंद/स्थानांतरित करवाया जाए। अपने—अपने विभागों की तैयारियों का निरीक्षण कराते हुए जांच करें साथ ही मॉक ड्रिल कराना भी सुनिश्चित किया जाए। गंग नगर में सुरक्षा की दृष्टि से गोताखोरों एवं नाव लगवाना सुनिश्चित किया जाएं। आरटीओ और पुलिस वाहन चालकों की जांच करें कि कहीं वे नशा/शराब पीकर तो वाहन नहीं चला रहे हैं। यदि ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए।
इस मौके पर उपस्थित महंत नारायण गिरी महाराज एवं दिल्ली गेट समीप देवी मंदिर के महाराज ने जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आपके द्वारा कराए जा रहे हैं सहयोग एवं कार्य अत्यंत सराहनीय है, इसके लिए हम आपको धन्यवाद प्रेषित करते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से डीएफओ, आईएएस अयान जैन (ट्रेनी), एडीएम एल/ए, एडीएम सिटी, एसडीएम’स, डीडीओ, पुलिस विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग, पीडब्लूडी, आरआरटीएस आदि अधिकारी उपस्थित रहे।