October 10, 2025

Hind foucs news

hindi new update

Bigg Boss 19 : तान्या,अशनूर और नेहल के बीच हुआ कैप्टेंसी टास्क, इस हसीना के हाथ लगी इस हफ्ते घर की कप्तानी

1 min read

नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का ये हफ्ता कलेशों से भरा रहा है जैसा कि आप जानते हैं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नीलम, जीशान, प्रणीत, अशनूर, बशीर और मृदुल नॉमिनेटेड हैं। फरहाना पिछले दो हफ्तों से घर की कैप्टन है लेकिन फरहाना की कैप्टेंसी लड़ाई-झगड़ों से भरी रही जहां फरहाना के दोस्तों ने ही उसकी कैप्टेंसी को मुश्किल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस हफ्ते घर में मालती चहर ने बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली है। अब घर में एक बार फिर कैप्टेंसी टास्क हुआ है जिसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

जैसा कि आप जानते हैं फरहाना पिछले दो हफ़्तों से घर की कैप्टन है। अब एक बार फिर दो हफ़्तों बाद बिग बॉस 19 के घर में कैप्टेंसी का टास्क हुआ है। इस टास्क के फाइनल राउंड में तान्या, मालती, अशनूर और नेहल पहुंचती हैं जहां घरवालों की वोटिंग के हिसाब से हार और जीत का फैसला लेना था। ऐसे में तान्या और मालती को इस टास्क में सबसे कम वोट मिलते हैं।

इसके बाद बारी आती है अशनूर और नेहल की जहां नेहल, अशनूर से ज्यादा घरवालों के वोट पाकर इस हफ्ते बिग बॉस के घर की नई कैप्टन बन गई हैं। अब नेहल की कप्तानी में क्या नए घमासान देखने को मिलने वाले हैं ये देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है। बता दें कि बिग बॉस के बीते एपिसोड में जब नीलम ने खाना बनाने की ड्यूटी बीच में ही छोड़ दी तो घर में बवाल मच गया कि अब खाना कौन बनाएगा!

घरवालों के बीच इस बात को लेकर खूब गहमागहमी हुई, लड़ाई-झगड़े हुए, जिसके बाद अभिषेक बजाज हीरो की तरह एंट्री लेते हुए खाना बनाने का जिम्मा लेते हैं। इसके बाद अभिषेक और अशनूर मिलकर पूरे घरवालों के लिए खाना बनाते हैं। इसमें कुनिका उनकी मदद करती हैं। घरवालों को खाना बेहद पसंद आता है। अब इसकी वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.