October 14, 2025

Hind foucs news

hindi new update

नए आपराधिक कानूनों ने न्यायिक प्रणाली को बनाया तेज, सरल और सुलभ : अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में 4 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन और 9,315 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल लागू किए गए तीन ऐतिहासिक आपराधिक कानूनों ने न्यायिक प्रणाली को तेज, सरल और अधिक सुलभ बना दिया है। इन नए आपराधिक कानूनों की बदौलत सजा के बजाय न्याय से हमारी प्रणाली संचालित होगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, आज का कार्यक्रम एक प्रकार से विकास और न्याय के समन्वय करने वाला है। एक ओर तीनों नए आपराधिक कानून जिनकी बदौलत हम देश की अपराधिक न्याय प्रणाली में हम आमूल चूल परिवर्तन करना चाहते हैं। देश की जनता को संविधान से मिले सारे अधिकार समय पर और सुलभ तरीके से मिलें ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं। अमित शाह ने कहा, राजस्थान के विकास को गति देने के लिए, राइजिंग राजस्थान में हस्ताक्षरित 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 3 लाख करोड़ रुपये के एमओयू जमीनी स्तर पर क्रियान्वित हो चुके हैं और आज 4 लाख करोड़ रुपये का भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ। इसके साथ ही, हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी यहां शुभारंभ हुआ है।

अमित शाह ने कहा, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहां एक प्रदर्शनी का आयोजन किया है। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि इस प्रदर्शनी की अवधि कम से कम दिवाली के अगले दिन तक बढ़ा दी जाए। मैं न्याय व्यवस्था से जुड़े सभी लोगों से, चाहे वे पुलिसकर्मी हों, वकील हों या कानून के छात्र हों, आग्रह करता हूं कि इस प्रदर्शनी को अवश्य देखें, क्योंकि यह प्रदर्शनी भविष्य में हमारी न्याय व्यवस्था में होने वाले महत्वपूर्ण बदलावों को सटीक रूप से दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.