November 1, 2025

Hind foucs news

hindi new update

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई अन्य घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच जाने से दर्दनाक हादसा हो गया है। इस घटना में 9 लोगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर आ रही है। कुछ घायलों की हालत काफी गंभीर है जिसे देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कार्तिक मास की एकादशी के अवसर पर आज मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर बड़ी संख्या में भक्त इकट्ठा हो गए और भीड़ के बढ़ते दबाव की वजह से वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।

स्थानीय प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तुरंत ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव का काम शुरू किया। घायलों को पास के नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा, श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ ने कई लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यह बेहद दुखद है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की जान चली गई। मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मैंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से घटनास्थल पर जाकर राहत कार्यों की निगरानी करने को कहा है।

राहत और बचाव के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी हालात को काबू करने का भी प्रयास कर रहे हैं। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह दुर्घटना क्यों हुई। क्या मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे ये भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.