भोपाल। मध्य प्रदेश की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर विवाद पैदा करने वाला बयान दिया है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने रेप के बारे में ऐसा बयान दिया कि उससे सियासत गर्माई है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि उनके ग्रंथों में लिखा है कि अगर अनुसूचित जाति की महिला से कोई सहवास करता है, तो उसे काशी तीर्थ के बराबर पुण्य मिलता है। फूल सिंह बरैया ने ये भी कहा की खूबसूरत लड़की दिख जाए, तो दिमाग विचलित हो सकता है और रेप हो सकता है। बीजेपी ने फूल सिंह बरैया पर तीखा निशाना साधा है। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि रेप को जस्टिफाई नहीं कर सकते। रेप करने वाला अपराधी है। उसे जाति और धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता।
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि रेप कोई अकेला शख्स नहीं करता, चार-पांच लोग मिलकर करते हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि इसी सोच की वजह से चार और 10 साल की बच्चियों से भी रेप हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों के दिमाग में बात रहती है कि सहवास से उनको पुण्य मिलेगा। इसी वजह से एससी, एसटी और ओबीसी बच्चियां रेप का शिकार हो रही है। जब फूल सिंह बरैया से पूछा गया कि ये बात कहां लिखी है कि अनुसूचित जाति की बच्चियों से रेप पर पुण्य मिलता है, तो उन्होंने ‘रुद्रयामल तंत्र’ नाम की किताब बताई।
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के रेप के बारे में दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तीखा निशाना साधा है। आशीष अग्रवाल ने इसे जुबान फिसलना न मानते हुए एक्स पर लिखा कि ये बीमार और विकृत मानसिकता का खुला प्रदर्शन है। आशीष अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को खूबसूरती के तराजू में तौलना और एससी/एसटी महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध को सामान्य भाषा में जोड़ना खतरनाक है। बीजेपी नेता ने इसे स्त्री और दलित विरोधी मानसिकता बताया है।
फूल सिंह बरैया पहले बीएसपी में थे। बाद में वो कांग्रेस में आए। फूल सिंह बरैया पहले भी विवाद पैदा करने वाले बयान देते रहे हैं। बीती 14 जनवरी को उन्होंने कहा था कि संयुक्त चुनाव प्रणाली से एससी/एसटी विधायक कुत्ते जैसी हालत में हैं। उन्होंने कहा था कि आदिवासियों को हिंदू न बनने दें। इसके अलावा फूल सिंह बरैया ने 5 अक्टूबर 2024 को अफसरों को धमकी दी थी कि मशीनों का दुरुपयोग किया या वोट लूटा, तो हाथ तोड़ देंगे और आंख फोड़ देंगे। वहीं, बरैया ने 2 अक्टूबर 2020 को कहा था कि वक्त है…अनुसूचित जाति के लोग नहीं जागे, तो सवर्ण देश को हिंदू राष्ट्र बना देंगे। साथ ही ये भी कहा था कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई शहीद नहीं हुई थीं। उन्होंने ग्वालियर आकर आत्महत्या की थी। खास बात ये है कि इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस के नेता ने विधानसभा में कहा था कि अगर रेप हो रहा हो और विरोध न कर सकें, तो लेटकर उसका आनंद उठाना चाहिए। इस बयान पर भी खूब हंगामा मचा था।

















Leave a Reply