कोरोना सकंट पर हाई कोर्ट सख्त, कहा-ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकने वालों को लटका देंगे
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने हर तरफ हाहाकार मचा रखा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, बीते 24 घंटे के दौरान 24 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना से 348 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
एक तरफ जहा कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ मरीजों के लिए ऑक्सीजन का संकट जारी है। ऐसे में ऑक्सीजन जल्दी मिले इसके लिए शनिवार को महाराजा अग्रसेन अस्पताल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी ऑक्सीजन की आपूर्ति में अड़चन पैदा कर रहा है तो ‘हम उस व्यक्ति को लटका देंगे। कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भी कहा है।
