April 26, 2021

Hind foucs news

hindi new update

मुख्यमंत्री केजरीवाल का ऐलान, 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में लगाई जाएगी वैक्सीन

1 min read

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस  के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन दी जाएगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है।

केजरीवाल ने कहा कि, हमने दिल्ली में एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है। वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकारों को 400 और दूसरे ने कहा कि वो 600 रुपये में वैक्सीन देंगे और केंद्र सरकार को 150-150 रुपये में देंगे। इसकी एक ही कीमत होनी चाहिए।

मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, इस महामारी में हमने देखा है कि 18 साल से कम उम्र के जवान और बच्चे भी बहुत संक्रमित हो रहे हैं, अब उनके लिए भी सोचने का समय आ गया है कि ये वैक्सीन उनको भी लगाई जा सकती हैं और अगर नहीं लगाई जा सकती तो मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द दूसरी वैक्सीन भी ईजाद होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.