नई दिल्ली। कर्नाटक में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संदर्भ में बाकायदा ई-मेल आया जिसमें उन सभी स्कूलों के नामों का जिक्र किया गया है, जिन्हें हम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसमें एक स्कूल डीके शिवकुमार के घर के बाहर भी स्थित है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ”जब मैं टीवी देख रहा था, तभी मुझे इस बारे में जानकारी मिली कि कर्नाटक के स्कूलों को बम से उड़ाने से धमकी दी गई है।” आइए, आगे आपको बताते हैं कि किन-किन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई?
इन स्कूलों को दी गई बम से उड़ाने की धमकी
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, व्हाइटफील्ड, कोरेमंगला, बसवेशनगर, यालहंका और सदाशिवनगर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बता दें कि जैसे ही स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, तो प्रदेश सरकार के निर्देश पर मौके पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया। वहीं, पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया।
हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक के तलाशी अभियान में कोई भी ऐसी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, जिससे किसी भी नतीजे पर पहुंचा जा सके, लेकिन स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई सरकार अपने स्तर पर करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि सीएम सिद्धारमैया ने भी इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अपने बयान में कहा कि ”किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस और सरकार स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रही है। राहत की बात यह भी है कि अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है”।
राज्य के गृह मंत्री का बयान
उधर, पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया कि ‘हम ईमेल की विश्वनियता की पुष्टि कर रहे हैं’।

















Leave a Reply