Advertisement

दिल्ली के 2600 पोलिंग स्टेशन पर AAP करेगी ‘जन संवाद’, CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सियासी हलचल तेज

नई दिल्ली। आप ही नहीं, बल्कि बड़े से बड़े सियासी पंडित भी इस बात को खारिज नहीं कर सकते हैं कि जितने कम समय में आम आदमी पार्टी ने समस्त देश में अपना वर्चस्व स्थापित किया है, वो यकीनन दिलचस्प है, लेकिन हम इस बात को भी खारिज नहीं कर सकते हैं कि इसे जिन लोगों ने दिलचस्प बनाया, उम में से आज कुछ लोग जहां दरकिनार कर दिए गए, तो वहीं कुछ आज बड़े-बड़े पदों पर तख्तनशीन हैं।आज की तारीख में आम आदमी पार्टी ना महज दिल्ली, अपितु देश के कई अन्य बड़े सूबों में अपना सियासी किला स्थापित कर चुकी है, जिसमें पंजाब जैसे राज्यों का नाम भी शुमार है, जो कि कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन जिस अंदाज में बीते कुछ वर्षों में आप ने विभिन्न राज्यों में वर्चस्व का झंडा बुलंद किया है, वो यकीनन काबिलेतारीफ है।

बड़े से बड़े सियासी पंडित भी इस बात को स्वीकार करने से कोई गुरेज नहीं करते हैं कि अगर यह सिललिला यूं ही बदस्तूर जारी रहा, तो आने वाले कुछ सालों में आम आदमी पार्टी समस्त देश में अपना किला स्थापित कर चुकी होगी। हालांकि, वो और बात है कि आप के सामने कांग्रेस और बीजेपी जैसे दल प्रतिद्वंदता के लिए मुंह बाएं खड़े रहेंगे। हालांकि, कांग्रेस अभी अपने वजूद के जंग से जूझ रही है।

उधर, अरविंद केजरीवाल पूरा मन बना चुके हैं कि चाहे कुछ हो जाए….वो अपनी पार्टी को इस देश की नंबर वन पार्टी बनाकर ही दम लेंगे। शायद अपने इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए इन्होंने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के एक या दो नहीं, बल्कि 2600 पोलिंग स्टेशनों पर जनसंवाद करने का फैसला किया है। ध्यान दें, आप संयोजक ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है, जब कुछ महीनों के बाद देश में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं।

इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी चुनाव होने हैं और इन सभी चुनावों में आम आदमी पार्टी ने पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, आप के इस कदम पर अभी तक कांग्रेस या बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *