नई दिल्ली। बीते दिनों बेंगलुरु में एक एआई इंजीनियर ने पत्नी और ससुराल के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर खुदकुशी की थी। अब दिल्ली के मॉडल टाउन में एक कारोबारी ने पत्नी से फोन पर बात करने के बाद जान दे दी। मृतक का नाम पुनीत खुराना है। साल 2016 में पुनीत की शादी मणिका से हुई थी और अभी तलाक का केस चल रहा था। पुनीत खुराना के परिवार का आरोप है कि उसने पत्नी से परेशान होकर खुदकुशी की है। न्यूज चैनल एबीपी के मुताबिक फोन कॉल 31 दिसंबर की रात की गई। पुनीत से पत्नी ने कहा कि अभी धमकी दोगे कि सुसाइड कर लूंगा…घर छोड़कर चला जाऊंगा। इस पर पुनीत अपनी पत्नी से पूछते हैं कि अब बताओ क्या चाहिए।
पुनीत खुराना और पत्नी के बीच फोन कॉल की रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि पत्नी ने कहा कि आपसे मुझे कुछ नहीं चाहिए…लेकिन हम बिजनेस पार्टनर हैं और बिजनेस अलग है। पुनीत से पत्नी ने ये भी कहा कि तुम्हारी आदत ही झूठ बोलने की है…तुम क्या चाहते हो…भिखारी तुझसे मैंने क्या मांगा? फिर पत्नी एक बार कहती है कि सामने आओगे तो चांटा मारूंगी…तुझे देखना ही नहीं है मुझे…लेकिन तुझे मारकर मुझे अपने हाथ गंदे नहीं करने थे। दिल्ली पुलिस इस मामले में कारोबार में घाटे के एंगल से जांच कर रही है। पुनीत और पत्नी का बेकरी का बिजनेस था। पुनीत के परिवार का कहना है कि उसकी पत्नी ने इस आखिरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग किसी रिश्तेदार को भेजी।
बता दें कि 9 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी और ससुराल के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर जान दी थी। अतुल सुभाष ने 48 पेज का सुसाइड नोट लिखा था और 90 मिनट का वीडियो भी बनाया था। अतुल सुभाष का मसला पूरे देश में गूंजा था। अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया ने उस पर 9 केस किए थे। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया, अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और निकिता के भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।













