भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर गन्ना मूल्य एवं लंबित मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

हिंद फोकस न्यूज मेंरठ संवाददाता नरेंद्र बैंसला
मेरठ,भारतीय किसान यूनियन द्वारा सात जनवरी दिन मंगलवार को राष्ट्रीय आव्हान पर प्रदेशव्यापी कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी में भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं कार्यकारणी जुट गई है । जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर ग्रामों में जनसंपर्क करकर सभी किसानों ओर कार्यकर्ताओं से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिटौली, सदरपुर, रामराज, डुंगरावली, आदि लगभग आधा दर्जन ग्रामों में भा.कि.यू.के कार्यकर्ताओं किसानों के साथ अनेको बैठक करके सभी से कलेक्ट्रेट पहुंचने का आव्हान किया था ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि तीसरा माह वर्तमान पेराई सत्र का चल रहा परन्तु प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया हे हम ज्ञापन धरना प्रदर्शन के माध्यम से सात जनवरी को बढ़ोतरी के साथ गन्ना मूल्य घोषित कराने संबंधी ज्ञापन सौंपेगी, मेरठ जिले में हिंडन नदी के कारण उसके किनारे बसने वाले ग्रामों में कैंसर , बांझपन तेजी से फैल रहा हे , विशेष रूप से गन्ना भुगतान , बिजली , सिंचाई आदि की पूर्व लंबित मांगों को लेकर धरना देगी ओर कलेक्ट्रेट का भारतीय किसान यूनियन घेराव करेगी और किसान कार्यकर्ता अपनी तैयारी के साथ आयेंगे अपनी समस्या लिखकर लाएंगे और समाधान न होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरने की भी व्यवस्था किसान करके आयेंगे।
अनुराग चौधरी ने कहा हम शांतपूर्ण तरीके से अपनी समस्याओं का समाधान चाहते अधिकारी हमसे वार्ता करे हमारी समस्या जाने ओर उनका समाधान करे अन्यथा हम शांतिपूर्वक कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। ओर समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रखेंगे। आज बैठकों में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, मोनू, कपिल प्रधान, जय बहादुर, मुनेश, ऋषिपाल, हरेंद्र , नरेश , आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।