‘पहलगाम आतंकी हमला करने और इसे समर्थन देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’, विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका से साफ कर दिया भारत का इरादा

नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका से साफ कह दिया है कि पहलगाम के आतंकी हमले को करने वाले, आतंकियों को समर्थन देने और इस नरसंहार की साजिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ये बात विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से कही है। विदेश मंत्री जयशंकर को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार रात को फोन कर पहलगाम हमले और इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर अमेरिका की चिंता जताई थी। मार्को रूबियो की इस बात पर विदेश मंत्री जयशंकर ने दो टूक कह दिया कि भारत का इरादा क्या है।
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने जयशंकर से बात करने के अलावा पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को भी फोन किया था। इससे पहले मंगलवार को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा था कि पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की अमेरिका भर्त्सना करता है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने ये भी कहा था कि तनाव को देखते हुए अमेरिका भारत और पाकिस्तान से संपर्क में है। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर को आतंकियों ने हमला किया था। आतंकियों ने नाम पूछकर, कलमा पढ़ने को कहकर और पैंट उतरवाकर प्राइवेट पार्ट देखने के बाद हिंदुओं को चिन्हित कर उनकी हत्या की थी। ज्यादातर लोगों के सिर पर आतंकियों ने गोली मारी।
आतंकवादी इस घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे। साथ ही एक पर्यटक की जान लेने के बाद उसकी पत्नी से कहा था कि जाकर मोदी को बताना। इस हमले के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब में थे। वहां का दौरा बीच में छोड़कर पीएम मोदी 23 अप्रैल की सुबह भारत लौटे थे। जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू किए। इसके तहत सिंधु जल समझौता स्थगित किया गया। पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का आदेश दिया गया। भारत और पाकिस्तान के उच्चायोग में स्टाफ की संख्या घटाई गई। साथ ही दोनों देशों के उच्चायोग में डिफेंस अताशे पदों को भी भारत ने रद्द करने का एलान किया। वहीं, बुधवार रात को मोदी सरकार ने पाकिस्तान के हर विमान के लिए भारत का आसमान प्रतिबंधित भी कर दिया है।