दो भाईयों ने दिव्यांग का पहले कराया बीमा, फिर हत्या करके हड़प ली 15 लाख की क्लेम राशि

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो भाईयों ने एक दिव्यांग व्यक्ति का पहले तो बीमा कराया और बाद में उसकी हत्या करके बीमा की 15 लाख रुपये की रकम हजम कर गए। बीमा कंपनी की शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। संभल पुलिस ने बीमा क्लेम गैंग का भंडाफोड़ करते हुए अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश की जा रही है।
हरिओम और बिनोद नाम के दो भाईयों को पैसों की जरूरत थी। जब वो बैंक में लोन के लिए गए तो उनका सिबिल स्कोल अच्छा नहीं होने के कारण लोन नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने दरियाब नाम के एक दिव्यांग का बीमा कराया। दोनों भाईयों ने अक्टूबर 2023 से दरियाब के नाम एक के बाद कई बीमा पॉलिसी ली। बाद में इन दोनों ने प्रताप नाम के एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की सुपारी देकर दरियाब को कार से कुचलवाकर मार डाला। इसके बाद बीमा कंपनी से 15 लाख रुपए भी ले लिए। बड़ी बात यह है कि ऐसा करने की सलाह इन दोनों को पंकज राघव नाम के एक शख्स ने दी थी जो एक्सिस बैंक में मैक्स लाइफ बीमा एजेंट है।
दरियाब के मरने के चार महीने के बाद टाटा की एक बीमा कंपनी ने पुलिस को सूचना दी कि क्लेम मांगा जा रहा है कृपया जांच करें। तब पुलिस ने पाया कि दरियाब की मौत उसके घर से 27 किलोमीटर दूर हुई। जो व्यक्ति चल नहीं सकता था वो अपने घर से 27 किलोमीटर दूर कैसे पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने गहन छानबीन की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में दरियाब के नजदीकी रिश्तेदारों ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।