पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को दी सौगात, 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केंद्रित योजनाओं का किया अनावरण, बिहार के ग्रेजुएट्स को मिलेगा मासिक भत्ता
1 min read
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केंद्रित विभिन्न योजनाओं का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं के लिए संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का भी शुभारंभ किया। इसमें पांच लाख स्नातकों को दो साल तक 1,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा। साथ ही उन्हें रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण भी नि:शुल्क दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने बिहार में उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का वर्चुअली उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला भी रखी और बिहटा में NIT पटना के नए परिसर का लोकार्पण भी किया। मोदी ने ‘पीएम-सेतु’ योजना को भी लॉन्च किया जिसके तहत देश भर के 1,000 से अधिक ITI संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा।
मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, आरजेडी-कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की तुलना में बिहार का शिक्षा बजट अब कई गुना बढ़ गया है। आज बिहार के लगभग हर गांव में स्कूल है। इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी पहले से कई गुना बढ़ गई है। हाल ही में केंद्र सरकार ने बिहार के युवाओं के लिए नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है। एक समय था जब बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं नहीं थीं। आज राज्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन हो रहे हैं।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, यह बहुत खुशी की बात है कि आज देश भर के आईटीआई टॉपरों के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने इन संस्थानों के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए हैं। बिहार में युवा आयोग और जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। इसके माध्यम से बिहार के युवाओं को नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं और 25 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, इससे बिहार के लोगों को बहुत लाभ होगा।
