भारत में वन जीबी वायरलेस डेटा की कीमत एक कप चाय के दाम से कम, इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन करते हुए बोले पीएम नरेंद्र मोदी
1 min read
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन किया। नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 11 अक्टूबर तक एशिया की यह सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी चलेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा, भारत आज दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे तेजी से बढ़ती डेवलपर पॉपुलेशन वाला देश है। आज भारत में वन जीबी वायरलेस डेटा की कीमत एक कप चाय के दाम से भी कम है। इसके बाद मोदी ने कहा, चाय का उदाहरण देना मेरी आदत है, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।
मोदी बोले, आज, पूरा विश्व भारत की क्षमता को पहचान रहा है। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार और दूसरा सबसे बड़ा 5G बाजार भी भारत के पास है। बाजार के साथ-साथ, हमारे पास मैनपावर भी है, मोबिलिटी भी है और माइंडसेट भी है। जब मैनपावर की बात आती है तो भारत में स्केल और स्किल एक साथ दिखाई देती है। प्रधानमंत्री ने कहा, यूजर डेटा उपभोग के मामले में हम दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हैं। इसका मतलब है कि भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी अब विशेषाधिकार या विलासिता नहीं रही, यह भारतीयों के जीवन का एक अटूट हिस्सा है।
मोदी बोले, उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने की मानसिकता में भी भारत अग्रणी है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, सरकार का स्वागतयोग्य दृष्टिकोण और व्यापार में आसानी की नीतियां, इन सभी ने भारत को एक निवेश-अनुकूल देश के रूप में स्थापित किया है, इसलिए, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि भारत में निवेश, नवाचार और निर्माण के लिए यह सबसे अच्छा समय है। मोबाइल निर्माण में, चिपसेट और बैटरी से लेकर डिस्प्ले और सेंसर तक यह काम देश के भीतर और ज्यादा होने की जरूरत है। दुनिया पहले से कहीं ज़्यादा डेटा जनरेट कर रही है इसलिए स्टोरेज, सिक्योरिटी और संप्रभुता जैसे सवाल बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं। डेटा सेंटर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करके भारत एक वैश्विक डेटा हब बन सकता है। हम इसी सोच को लेकर आगे बढ़ेंगे।
