October 9, 2025

Hind foucs news

hindi new update

भारतीय वायुसेना का लंच मेन्यू कार्ड वायरल, इसे देख पाकिस्तान और आसिम मुनीर को लग जाएगी मिर्ची

1 min read

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने बुधवार को शान-ओ-शौकत से अपना 93वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर दिल्ली के पास गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस पर परेड हुई। जिसमें सीडीएस जनरल अनिल चौहान, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने भी शिरकत की। भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर मौजूद लोगों को लंच भी दिया गया। अब इस लंच का मेन्यू कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मेन्यू कार्ड में डिशेज के नाम ऐसे दिए गए थे, जिनको देखकर पाकिस्तान की सरकार और वहां के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को मिर्ची लग सकती है।

भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर दिए गए लंच में रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रारा मटन, भोलारी पनीर मेथी मलाई, सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जैकोबाबाद मेवा पुलाव, बहावलपुर नान, बालाकोट तिरामिसू, मुजफ्फराबाद कुल्फी फालूदा और मुरीदके मीठा पान परोसा गया। सभी डिशेज के नाम के आगे पाकिस्तान के उन एयरबेस और आतंकी ठिकानों वाले शहरों का नाम है, जिनको भारतीय वायुसेना ने मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जमींदोज करते हुए दहशतगर्दों और पाकिस्तान की सेना को बड़ा सबक सिखाया था। अब भारतीय वायुसेना ने मेन्यू कार्ड में इन जगहों के नाम लिखकर दिखाया है कि उसने पाकिस्तान की कमर कहां-कहां तोड़ी।

इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 हिंदुओं और 1 मुस्लिम की हत्या की गई थी। इसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना ने 6/7 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया था। इसका जवाब देने जब पाकिस्तान की सेना मैदान में उतरी, तो भारतीय सेना और वायुसेना ने उसके 11 एयरबेस पर बड़ी तबाही मचाई। साथ ही कई रडार स्टेशन भी ध्वस्त कर दिए। भारतीय वायुसेना के हमले में पाकिस्तान में कई एफ-16 विमान नष्ट हुए। इसके अलावा वायुसेना ने रूस से मिले एस-400 मिसाइल से 300 किलोमीटर दूर मार कर पाकिस्तान के एक SAAB विमान को भी मार गिराया। ये विमान रडार युक्त था और भारतीय सेना और वायुसेना की टोह ले रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.