October 13, 2025

Hind foucs news

hindi new update

आईआरसीटीसी घोटाला में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी को जोर का झटका, सीबीआई कोर्ट ने केस चलाने का फैसला किया

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को सोमवार को जोर का झटका लगा। दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय करने का फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि लालू यादव ने टेंडर प्रक्रिया में दखल दिया और बड़ा बदलाव कराया। कोर्ट ने ये भी कहा कि लालू यादव की जानकारी में सबकुछ हुआ। उन्होंने सरकारी पद का दुरुपयोग किया। सीबीआई कोर्ट ने ये भी कहा कि जमीन का हक राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को देने की साजिश थी। बिहार चुनाव में ये बड़ा मुद्दा बन सकता है और इससे विपक्ष के महागठबंधन पर भी असर पड़ने के आसार हैं। इस मामले में दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की कैद की सजा हो सकती है।

सीबीआई का आरोप है कि यूपीए सरकार में लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब रांची और पुरी के बीएनआर होटल को रेलवे ने आईआरसीटीसी के तहत लीज पर देने का फैसला किया। सीबीआई का कहना है कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता हुई। सीबीआई का कहना है कि सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को ठेका देने के लिए नियमों को ताक पर रखा गया। सीबीआई का ये भी आरोप है कि सुजाता होटल्स को रेलवे के दो होटल देने पर लालू यादव के परिवार को पटना में तीन एकड़ महंगी जमीन ट्रांसफर की गई। सीबीआई का ये भी कहना है कि सुजाता होटल्स के मालिक विनय और विजय कोचर ने लालू परिवार को जो जमीन दी, वो डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड से तेजस्वी और राबड़ी देवी की कंपनी लारा प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 65 लाख में ट्रांसफर हुई। जबकि, इस जमीन का बाजार मूल्य 94 करोड़ और सर्किल रेट 32 करोड़ था।

सीबीआई ने इस मामले में 7 जुलाई 2017 को लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी समेत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई ने दिल्ली, गुरुग्राम, पटना और रांची में छापा मारकर सबूत इकट्ठा करने का भी दावा किया है। सीबीआई ने इस मामले में 16 अप्रैल 2018 को चार्जशीट दाखिल की थी। आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सुजाता होटल्स के मालिक विनय और विजय कोचर, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता, आईआरसीटीसी के तब एमडी रहे पीके गोयल के अलावा रेलवे के अफसर समेत कई और लोग भी आरोपी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.