एक्टर विजय की रैली में भगदड़ की जांच करेगी सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज की अध्यक्षता में निगरानी के लिए बनाई कमेटी
1 min read
नई दिल्ली। तमिलनाडु के करूर में एक्टर और तमिलगा वेरी कझगम यानी टीवीके पार्टी के प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ये फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने विजय की रैली में भगदड़ की होने वाली सीबीआई जांच की निगरानी का काम सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर सौंपा है। इस कमेटी में तमिलनाडु कैडर से बाहर के दो आईपीएस अफसर भी होंगे। तमिलनाडु की पुलिस अब तक घटना की जांच कर रही थी।
टीवीके चीफ और एक्टर विजय की करूर में हुई रैली की जांच की मांग करने वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई थीं। विजय ने याचिका दाखिल कर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। जबकि, अन्य याचिकाओं में करूर रैली भगदड़ मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई कर फैसला सुनाने के लिए सोमवार का दिन तय किया था। बीती 27 सितंबर 2025 को करूर में एक्टर विजय की रैली थी। इसमें विजय देर से पहुंचे थे। विजय के मौजूद रहते ही करूर की रैली में भगदड़ मच गई थी। जिसमें बच्चों और महिलाओं समेत 40 लोगों की जान गई थी।
एक्टर विजय की ये रैली करूर-इरोड हाइवे पर वेलुसामीपुरम में थी। 27 सितंबर रात करीब 8 बजे विजय मंच पर आए। जबकि, लोग यहां दोपहर से ही जमे थे। आरोप है कि तमिलनाडु पुलिस की ओर से रैली में 30000 लोगों की मंजूरी थी, लेकिन मौके पर दोगुने लोग इकट्ठा हो गए। टीवीके अध्यक्ष विजय भाषण दे रहे थे। उसी वक्त पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनको बताया कि कुछ लोग बेहोश हो रहे हैं। इस पर विजय ने मंच से भीड़ की तरफ पानी की बोतलें फेंकी। एक बच्ची के भी लापता होने की घोषणा कर विजय ने पुलिस और लोगों से उसे तलाशने के लिए कहा। इसी दौरान भगदड़ मची। जिसके बाद विजय ने अपना भाषण अधूरा छोड़ दिया और वहां से चेन्नई लौट गए थे।
