दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मांगी अंतरिम जमानत
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने अंतरिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की है। शरजील ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कड़कड़डूमा अदालत से 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 14 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी है। शरजील की ओर से दायर याचिका में बताया गया है कि वो बहादुरगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहता है। शरजील ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी के समक्ष दायर अंतरिम जमानत याचिका में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के अपने अधिकार का हवाला दिया। शरजील की अर्जी पर कल यानी मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है।
पिछले महीने की 2 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने शरजील की नियमित जमानत की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद शरजील ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी जहां अपनी अपील फिलहाल लंबित है। शरजील पर वैसे तो नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, मगर सबसे मुख्य दिल्ली दंगों की साजिश रचने का मामला है। दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत शरजील के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
शरजील के वकील का कहना है कि वो पिछले 5 साल से ज्यादा समय से जेल में बंद है और किसी भी परिस्थिति में उनको अभी तक जमानत पर रिहा नहीं किया गया है। अर्जी में शरजील इमाम को एक पॉलिटिकल कैदी और स्टूडेंट एक्टिविस्ट बताया गया है। आपको बता दें कि शरजील इमाम को 28 जनवरी को जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। शरजील का परिवार बिहार की राजधानी पटना में रहता है और उनके पिता अकबर इमाम जेडीयू के नेता थे। बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होनी है।
