ये रिश्ता क्या कहलाता है : अभीरा और अरमान में हुई ग़लतफहमी, काजल ने किया विद्या का भंडाफोड़
1 min read
नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में फ़िलहाल अभीरा और अरमान का कॉलेज रोमांस देखने को मिल रहा है। अभीरा और अरमान दोनों ने एही अपने रिश्ते को एक नया मौका दिया है और शुरुआत से शुरू कर रहे हैं। ऐसे में अरमान और अभीरा के फोन आपस में एक्सचेंज हो गए हैं और आज अभीरा और अरमान के बीच गलतफहमी होने वाली है जबकि आज एक बार फिर विद्या और काजल आमने-सामने होंगे।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है जहां अरमान और अभीरा को ग़लतफहमी हो जाती है। अरमान को लगता है कि अभीरा डेटिंग एप्प पर अपने लिए सच्चा प्यार ढूंढ रही है जबकि अभीरा को लगता है कि अरमान किसी किरण नाम की लड़की से बात करता है। ऐसे में ये दोनों एकदूसरे को जब कंफ्रन्ट करते हैं तो पता चल जाता है कि आखिर अभीरा के फोन में आलिया ने डेटिंग एप्प इनस्टॉल किया था ताकि वो अपने बॉयफ्रेंड प्रियांशु पर नजर रख पाए। वहीं अरमान भी बताता है कि किरण किसी लड़की का नहीं बल्कि लड़के का नाम है। ऐसे अरमान और अभीरा के बीच की ग़लतफहमी दूर हो जाती है वहीं आलिया को प्रियांशु प्रोपोज करता है और ये सब मिलकर उसे सेलिब्रेट करने में लग जाते हैं।
दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में एक बार फिर करवाचौथ के मौके पर कजल और विद्या आने सामने होती हैं। विद्या जब घरवालों को ये बताती है कि उसने माधव को वीडियो कॉल इसलिए नहीं किया क्यूंकि उनकी ड्यूटी सेंसिटिव इलाके में है कि तभी काजल विद्या का भंडाफोड़ करते हुए सबको बता देती है कि माधव असल में विद्या की शक्ल भी नहीं देखना चाहता क्यूंकि माधव को पता चल गया है कि विद्या ने गीतांजलि का साथ दिया था। इसके बाद कावेरी इनदोनो में सुलह कराने की कोशिश करती है लेकिन बात नहीं बनती।
