नीतीश कुमार से मिले अमित शाह, चर्चाओं का बाजार गर्म, जानिए क्या हुई बात
1 min read
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू समेत एनडीए के सभी घटक दल अपने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुके हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच लगभग 20 मिनट तक बाचतीत हुई। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच एनडीए के सीएम फेस को लेकर चर्चा होगी। वहीं जेडीयू सांसद संजय झा ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि दोनों नेताओं के बीच साझा चुनाव प्रचार पर विस्तृत चर्चा हुई।
जेडीयू सांसद संजय झा ने बैठक के बाद पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के लिए 20-22 दिन का ही समय है और इसी को लेकर उनके बीच बातचीत हुई है। एनडीए में क्या अब सब ठीक है, सवाल पर जेडीयू सांसद ने पूछा, गड़बड़ कब था? एनडीए में कभी कुछ गड़बड़ था ही नहीं। उन्होंने कहा कि कहीं कोई ऐसी बात ही नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष झूठी खबरें फैलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम एकजुट हैं।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में रात में सिंबल दिया जा रहा है और सुबह सिंबल वापस ले लिया जा रहा है। महागठबंधन को अपने पर ध्यान देना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं और हम उनके नेतृत्व में ही यह चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बता दें कि एनडीए के घटक दलों बीजेपी और जेडीयू बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। वहीं जीतन राम मांझी के हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को चुनाव लड़ने के लिए 6-6 सीट मिली हैं।
