कांग्रेस ने वो पाप नहीं किया होता तो…पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना, देशवासियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
1 min read
नई दिल्ली। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी ली और देशवासियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आज की युवा पीढ़ी में बहुत से लोगों को पता नहीं होगा, सरदार साहब ने जैसे बाकी रियासतों का भारत में विलय किया वो पूरे कश्मीर का भी विलय भारत में चाहते थे लेकिन नेहरू जी ने उनकी इच्छा पूरी नहीं होने दी।
कश्मीर को अलग संविधान और निशान से बांट दिया गया। कांग्रेस ने कश्मीर पर जो गलती की थी उसकी आग में देश दशकों तक जलता रहा। कांग्रेस की लचर नीतियों के कारण कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के अवैध कब्जे में चला गया। पाकिस्तान ने आतंकवाद को हवा दी, कश्मीर और देश को इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी लेकिन फिर भी कांग्रेस हमेशा आतंकवाद के आगे नतमस्तक रही।
मोदी ने कहा, कांग्रेस ने समाज को भी बांटा और अंग्रेजों के एजेंडे को भी आगे बढ़ाया। आज मैं बहुत जिम्मेदारी से कह रहा हूं जिस दिन कांग्रेस ने वंदे मातरम को तोड़ने का, काटने का फैसला लिया था उसी दिन कांग्रेस ने भारत के विभाजन की नींव डाल दी थी। कांग्रेस ने वो पाप नहीं किया होता तो आज भारत की तस्वीर कुछ और होती। उस समय सरकार में बैठे लोगों की ऐसी सोच के कारण ही देश ने इतने दशकों तक गुलामी को भोगा। हमारी नेवी के झंडे से गुलामी का निशान तब उतरा जब आपने हमें देश की सेवा करने का अवसर दिया। कांग्रेस ने अंग्रेजों से केवल पार्टी और सत्ता ही नहीं पाई गुलामी की मानसिकता को भी आत्मसात कर लिया।
प्रधानमंत्री बोले, पिछले एक दशक में, हमने 25 करोड़ नागरिकों को गरीबी से बाहर निकाला है। आज, लाखों गरीबों को घर मिल रहे हैं। हर घर को स्वच्छ पानी मिल रहा है। मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। दूसरे शब्दों में, प्रत्येक नागरिक के लिए सम्मान का जीवन अब देश का मिशन और विजन है। भेदभाव-मुक्त और भ्रष्टाचार-मुक्त नीतियां आज राष्ट्रीय एकता को मजबूत कर रही हैं।
