नई दिल्ली। आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप क्रिकेट 2025 का खिताब भारतीय महिलाओं ने जीता था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पीएम मोदी की मुलाकात का वीडियो अब आया है। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से तमाम विषयों पर बातचीत की। वर्ल्ड कप के मैचों में खेल से लेकर उनके चोटिल होने तक की चर्चा इस दौरान हुई। इस सारी बातचीत के बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हरलीन कौर देओल ने पीएम मोदी से उनकी स्किन केयर के बारे में एक सवाल पूछ लिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
महिला क्रिकेटरों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने हरलीन देओल की ऊर्जा और सकारात्मक स्वभाव की सराहना की। उसके बाद ही हरलीन ने पीएम मोदी से पूछ लिया कि उनका स्किनकेयर रुटीन क्या है? हरलीन ने कहा- आप बहुत ग्लो करते हैं सर। हरलीन के इस सवाल पर सभी हंस पड़े। इस पर पीएम मोदी ने भी हंसते हुए जवाब दिया कि इस विषय पर उनका ध्यान कभी नहीं गया। पीएम के इस जवाब के बाद ही एक और क्रिकेटर स्नेह राणा बोलीं कि सर, ये तो देश के करोड़ों लोगों का प्यार है। सुनिए हरलीन देओल के सवाल पर स्नेह राणा की प्रतिक्रिया आने पर पीएम मोदी ने क्या कहा।
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से पूछा कि फाइनल मैच जीतने के बाद उन्होंने गेंद अपनी जेब में रख ली थी। इस पर हरमनप्रीत ने बताया कि वो गेंद उनके पास बैग में ही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने पीएम मोदी से इस दौरान कहा कि वर्ल्ड कप का मकसद सिर्फ ट्रॉफी जीतना नहीं, भारत में महिलाओं के खेलों के बारे में सोच को बदलना था। स्मृति ने कहा कि अब हर बच्ची जानती है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती।














Leave a Reply