कमलनाथ के ‘आग लगा दो’ वाले बयान पर CM शिवराज का सोनिया गांधी पर वार

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। इस वीडियो को लेकर कमलनाथ पर आरोप लगाया गया जा रहा है कि वो एक पत्रकार को किसानों और सरकार के बीच चल रहे विवाद को भड़काने की बात कर रहे हैं। आरोप है कि कमलनाथ इस विवाद को और तेज करने और उसमें आग लगाने की बात कर रहे हैं। इस बीच अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के आग लगा दो वाले बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है।
सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस आग लगाने की तैयारी में लगी है। कमलनाथ जी, जवाब देना पड़ेगा। आप मौत का उत्सव मना रहे हो? कैसे भी अराजकता का तांडव हो जाए इस प्रयास में आप और आपकी पार्टी लगी है। मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान से सहमत हैं?
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कमलनाथ जी पर मैडम सोनिया गांधी कार्रवाई करें और यदि आप उनके विचारों से सहमत हैं तो देश को अवगत कराएँ ताकि जनता को पता चल सके कि कांग्रेस पार्टी की सोच क्या है! हमारी सरकार मध्यप्रदेश में जनता की सेवा में लगी रहेगी और हम किसी भी कीमत पर आग नहीं लगने देंगे!
उन्होंने कमलनाथ के कोरोना को इंडियन वेरिएंट बताए जाने के बयान को लेकर भी कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। सीएम शिवराज ने कहा कि, क्या मैडम सोनिया गांधी कमलनाथ जी के ‘इंडियन कोरोना’ वाले बयान से सहमत हैं? आग लगाने का विचार कमलनाथ जी का विचार है या आपकी तरफ से निर्देश दिए गए हैं? अगर कमलनाथ जी अपने मन से यह कह रहे हैं तो आप धृतराष्ट्र बन कर तमाशा क्यों देख रही हैं?