RJD में मची खींचतान ने लिया नया रूप, तेजप्रताप को जगदानंद ने इस तरह दिखाया ठेंगा

पटना। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में मची खींचतान में अब प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह खुलकर लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप के खिलाफ आ गए हैं। जगदानंद ने तेजप्रताप के बारे में ऐसा बयान दिया है, जिससे पार्टी में वर्चस्व के लिए जारी जंग और गंभीर रूप ले सकती है। इससे पहले जगदानंद ने तेजप्रताप के करीबी को पार्टी की छात्र इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। जिस पर तेजप्रताप ने उनका नाम लिए बगैर कहा था कि इस तरह की कार्रवाई आरजेडी के संविधान के खिलाफ है।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए जगदानंद ने तेजप्रताप यादव को पहचानने तक से इनकार कर दिया। मीडिया के सवालों पर अंग्रेजी में जगदानंद ने कहा, ‘हू इज तेजप्रताप। आई डोंट नो तेजप्रताप। आई ओनली नो माई प्रेसिडेंट लालू जी।’ यानी तेजप्रताप कौन हैं, ये मैं नहीं जानता। मैं तो सिर्फ मेरे अध्यक्ष लालू यादव को जानता हूं। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि तेजप्रताप पार्टी से जुड़े हुए हैं। फिर भी वह लालू के नाम पर ही अड़े रहे।
उधर, तेजस्वी ने मामले को संभालने के लिए बयान दिया कि जब तक पार्टी में वह और पिता लालू यादव हैं, तब तक सबकुछ ठीक है। जबकि, तेजप्रताप ने ट्वीट कर तेजस्वी का नाम न लेते हुए उन्हें अर्जुन बताया और लिखा, ‘जिस प्रवासी सलाहकार के इशारों पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता। वो खाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनाएगा…वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है।’
तेजप्रताप के इस ट्वीट पर उनके कई समर्थकों ने तारीफ की, तो टाइमलाइन पर जगदानंद के समर्थक भी कूद पड़े। इन्हीं में से एक अनुराग यादव ने लिखा कि आकाश निकम्मा था। सही किया हटाकर। वहीं, देशभक्त प्रणव नाम के यूजर ने लिखा कि राजद के बिना आप वार्ड सदस्य भी नहीं बन सकते। भास्कर यादव ने लिखा कि तेजू भैया, हम आपको पहले बहुत अच्छा नेता मानते थे, लेकिन आप सबसे नालायक निकले।