March 11, 2025

Hind foucs news

hindi new update

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्थे चढ़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शॉन भिंडर, एफबीआई की लिस्ट में भी था वांटेड

नई दिल्ली। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। पंजाब के तरन तारन से अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने शॉन भिंडर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। शॉन भिंडर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी वांटेड था। अमेरिकी एजेंसी एफबीआई को काफी समय से शॉन भिंडर की तलाश थी। ड्रग माफिया के तार अमेरिका से लेकर कोलंबिया और कनाडा तक फैले हुए थे। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

डीजीपी के मुताबिक इसी साल 26 फरवरी को अमेरिका में शॉन भिंडर के सहयोगियों अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बाल, अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा, तकदीर सिंह उर्फ रोमी, सरबसित सिंह उर्फ सबी और फर्नांडो वलाडारेस उर्फ फ्रैंको को अमेरिकी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था। अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद शॉन भिंडर भारत भाग आया था। पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रैक कर ली और उसे तरन तारन से धर दबोचा। शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है। यह ड्रग माफिया कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था।

उधर, अमेरिकी अधिकारियों ने गिरफ्तार किए गए शॉन भिंडर के साथियों के पास से 391 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 109 किलोग्राम कोकीन और चार आग्नेयास्त्र जब्त किए थे। पंजाब के डीजीपी का कहना है कि ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के तहत इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब ड्रग तस्करों और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने इसके लिए हम अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही दिल्ली और मुंबई में भी ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है।