लगता है हम पाकिस्तान में रह रहे, पंजाब के आप विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा
1 min read
नई दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद उसके ही एक विधायक ने पार्टी के विकास कार्यों की पोल खोलते हुए उपेक्षा का आरोप लगाया है। पंजाब के मोगा जिले में आने वाले धर्मकोट से विधायक देवेंद्रजीत सिंह ने अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी कमियों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार मोगा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इतना ही धर्मकोर्ट विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसा लगता है जैसे हम पाकिस्तान में रह रहे हैं, क्या मोगा पंजाब का हिस्सा नहीं है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.बलबीर सिंह ने विधानसभा में बताया कि धर्मकोट पीएचसी को उप-मंडलीय अस्पताल में अपग्रेड करने का कोई प्रस्ताव नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि धर्मकोट में ट्रॉमा सेंटर खोलने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री की इसी बात पर धर्मकोर्ट विधायक देवेंद्रजीत सिंह बिफर गए। उन्होंने कहा कि धर्मकोट पिछड़ा इलाका है और पिछले तीन साल में हमारी सरकार ने धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र को स्वास्थ्य संबंधी एक भी परियोजना नहीं दी है। उन्होंने कहा कि अब 255 एमबीबीएस डॉक्टरों में से केवल चार मोगा को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मलेरकोटला छोटा जिला होने के बावजूद वहां 28 एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती की गई है।
धर्मकोट विधायक ने विधानसभा में कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि मोगा के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। विधानसभा में अपनी ही पार्टी के विधायक के द्वारा इस तरह के आरोप लगाए जाने के चलते सरकार की स्थिति असहज हो गई है। उधर, बीजेपी ने इस मामले को लेकर पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि आप विधायक ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य सेवा मॉडल एक दिखावा है।