टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत, विराट कोहली के संन्यास पर बीसीसीआई का रिएक्शन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट के संन्यास के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी। टीम इंडिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। विराट ने जून 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए हैं।
विराट ने पिछले सप्ताह ही टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की थी और आज अचानक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट का ऐलान करके सबको चौंका दिया। हालांकि विराट के रिटायरमेंट को लेकर एक बात जो उनके सभी फैंस के मन में खटक रही है वो यह है कि उन्होंने टेस्ट में अपने 10 हजार रन पूरे किए बिना ही रिटायरमेंट क्यों ले लिया। हालांकि यह उनका निजी फैसला है जो उन्होंने बहुत ही सोच विचार के बाद लिया है। उधर, टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा के बाद विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वो विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता और पूर्व खिलाड़ी सरनदीप सिंह ने कहा कि विराट वास्तव में एक आइकन हैं। वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद रहा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को हमेशा हर चीज से आगे रखा। वह हमेशा युवाओं से कहते रहे हैं कि आपको टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए और टेस्ट क्रिकेटर के रूप में जाना जाना चाहिए। विराट ने जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेला, उसे पूरा क्रिकेट जगत हमेशा याद रखेगा।