June 27, 2025

Hind foucs news

hindi new update

राजा रघुवंशी हत्या मामले में दो आरोपी कबूलनामे से पलटे, मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने से किया इनकार

नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्या मामले में दो आरोपी मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान से पलट गए। शिलांग पुलिस ने बताया कि आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने पहले इस बात को कबूल किया था कि वो राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल थे मगर गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने उन दोनों ने चुप्पी साध ली और कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने इस हत्या मामले में इन दो के अलावा विशाल चौहान और राजा की पत्नी सोनम तथा उसके प्रेमी राज कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सोनम ने राज के साथ मिलकर आकाश, आनंद और विशाल को पैसे देकर राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या करा दी थी।

शिलांग पुलिस के मुताबिक इन तीनों ने राजा को पहले धारदार हथियार से मारा और उसके बाद गहरी खाई में फेंक दिया। इस दौरान सोनम वहीं मौजूद थी। मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी। शादी के बाद दंपति हनीमून मनाने शिलांग गए और वहीं पर सोनम ने राजा की हत्या करा दी। राजा के परिवारवालों के मुताबिक सोनम जबर्दस्ती राजा को शिलांग ले गई थी, टिकट भी उसने ही बुक कराई थी। 20 मई को ये दोनों हनीमून के लिए निकले। 22 मई तक दंपति की अपने परिजनों से बात होती रही और 23 मई को इनके फोन बंद हो गए तथा इनके लापता होने की बात सामने आई।

मेघालय पुलिस ने दंपति की तलाश शुरू की तो 2 जून को राजा का शव गहरी खाई से बरामद हुआ। हालांकि सोनम का तब भी कुछ अता पता नहीं चला। 9 जून को सोनम अचानक यूपी के गाजीपुर में एक हाईवे पर स्थित ढाबे में मिली। उसने खुद वहां पहुंचकर ढावे वाले से मोबाइल लेकर अपने घर फोन किया तब इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क किया यूपी पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया। बाद में मेघालय पुलिस को सोनम को सौंप दिया गया। जांच के आधार पर सभी कड़ियों को जोड़ते हुए मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.