डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच ट्रेड डील पर बनी सहमति, अमेरिका ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ घटाया
1 min read
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज दक्षिण कोरिया के बुसावा में लगभग 6 साल बाद बैठक हुई। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दोनों नेता वहां पहुंचे थे। ट्रंप और जिनपिंग की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। दोनों नेताओं के बीच ट्रेड डील को लेकर भी सहमति बन गई है और जल्द ही इस पर साइन हो सकते हैं। इतना ही नहीं बैठक के बाद ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ घटाने का भी ऐलान कर दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जिनपिंग के सथ बैठक के बाद कहा कि मैंने चीन पर लगाए गए 57 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर 47 प्रतिशत करने का फैसला किया है। अमेरिका से चीन जल्द ही सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पादों की खरीद शुरू करेगा। वहीं चीन अमेरिका को रेयर अर्थ मेटल भी देगा। बता दें कि चीन अमेरिका से सोयाबीन का सबसे बड़ा खरीददार रहा है मगर अमेरिकी टैरिफ की वजह से चीन ने सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया था। अब टैरिफ में मिली राहत के बाद चीन फिर से अमेरिका से सोयाबीन खरीदेगी। ट्रंप ने कहा कि जिनपिंग की तारीफ करते हुए उनको एक महान देश का महान नेता बताया। ट्रंप बोले, हम एक-दूसरे से अच्छी तरह परिचित हैं और हमारे बीच अच्छे संबंध रहे हैं और मुझे लगता है यह आगे भी बने रहेंगे।
वहीं जिनपिंग ने कहा कि दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच कभी कभी टकराव होना आम बात है। चीनी राष्ट्रपति ने दुनिया के युद्धग्रस्त देशों में शांति प्रयासों के लिए ट्रंप की सराहना की। चीन और अमेरिका के संबंध जो पिछले काफी समय से बिगड़े हुए थे माना जा रहा है कि अब दोनों देश एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 2019 में जापान के ओसाका में ट्रंप और जिनपिंग के बीच बैठक हुई थी मगर वह सकारात्मक नहीं रही थी और दोनों रिश्तों में खटास आ गई थी।
