मोदी और नितीश की जोड़ी पर पवन सिंह ने रिलीज क्या धुआंधार गाना, कहा- फिर एक बार NDA सरकार”
1 min read
नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार कहा जाता है। एक्टर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। पवन की यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में धाकड़ पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है। जैसा कि आप जानते हैं पवन सिंह राजनेता भी हैं और अब बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव में पवन सिंह स्टार प्रचारक की भूमिका निभाने वाले हैं। ऐसे में अब पवन सिंह का एक चुनाव स्पेशल गाना भी रिलीज कर दिया गया है, चलिए जानते हैं क्या है गाने में खास!
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह बिहार विधानसभा में इस बार NDA के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभाने वाले हैं। इस बाबत पवन सिंह मंगलवार रात NDA के कई बड़े राजनेताओं से भी मिले। ऐसे में अब पवन सिंह का चुनाव स्पेशल गाना भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का नाम ”जोड़ी मोदी नितीश के हिट होई” है। पवन सिंह का ये गाना बिहार चुनाव में NDA अलायंस यानी मोदी -नितीश की जोड़ी को डेडिकेटेड है।
इस गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल अशोक शिवपुरी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। गाने को पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने की क्लिप को शेयर पवन सिंह ने लिखा है- ”रफ़्तार पकड़ चुका है बिहार फिर से NDA सरकार”
बता दें कि पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह संग विवाद बीते दिनों खूब सुर्ख़ियों में रहा। ज्योति सिंह ने पवन के आवास पर जाकर बीते दिनों काफी हंगामा भी किया था जिसकी वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। खैर अब तो खबर ये भी आ गई है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार की राजनीती में अपना कदम रख दिया है। ज्योति बिहार विधानसभा इलेक्शन में काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। जबकि पवन सिंह हाल ही में रियलिटी शो ”राइज एंड फॉल” में नजर आये थे।
