पवन सिंह के बैक टू बैक रिलीज हुए गाने, पावर स्टार ने खास अंदाज़ में दी फैंस को बधाई
1 min read
नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार कहा जाता है। एक्टर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। पवन की यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में धाकड़ पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है। उनका कोई भी गाना हो आते ही सीधा ब्लॉकबस्टर हो जाता है। फैंस भी पवन सिंह के नए गानों का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में पावर स्टार पवन सिंह का हाल ही में एक छठ स्पेशल गाना रिलीज किया गया है।
पवन सिंह के इन दिनों बैक टू बैक एक से बढ़कर एक छठ स्पेशल गाने रिलीज किए गए। इसमें अब एक और गाने का नाम जुड़ गया है। इस गाने का नाम “कवना कलमवा से लिखल करमवा” है। इस गाने को पावर स्टार पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। गाने के बोल अरुण बिहारी ने लिखे है जबकि संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। पवन सिंह के इस गाने को अब दर्शकों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।
इस गाने पर रील बनाकर पवन सिंह ने अपने फैंस मो छठ महापर्व की बधाई भी दी है। पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह संग विवाद बीते दिनों खूब सुर्ख़ियों में रहा। ज्योति सिंह ने पवन के आवास पर जाकर बीते दिनों काफी हंगामा भी किया था जिसकी वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
खैर अब तो खबर ये भी आ गई है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार की राजनीती में अपना कदम रख दिया है। ज्योति बिहार विधानसभा इलेक्शन में काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। जबकि पवन सिंह हाल ही में रियलिटी शो ”राइज एंड फॉल” में नजर आये थे।
