September 26, 2023

Hind foucs news

hindi new update

पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ लुकआउट नोटिस, दो प्लॉट खरीदने का है मामला

1 min read

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता मनप्रीत बादल के खिलाफ सभी एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। पंजाब के विजिलेंस विभाग ने मनप्रीत बादल के खिलाफ जमीन आवंटन मामले में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था। मनप्रीत बादल के मुक्तसर जिले के बादल गांव स्थित घर पर भी विजिलेंस विभाग ने सोमवार को छापेमारी की थी। जानकारी के मुताबिक मनप्रीत को गिरफ्तार करने के लिए विजिलेंस विभाग की कई जगह छापेमारी जारी है।

मनप्रीत बादल के खिलाफ ये मामला बठिंडा के मॉडल टाउन फेज-1 के पास 1560 वर्ग गज के दो प्लॉट की खरीद से जुड़ा है। मनप्रीत पर विजिलेंस विभाग ने आऱोप लगाया है कि साल 2018 से 2021 तक पंजाब के वित्त मंत्री रहते बादल ने सियासी रसूख से प्लॉट खरीदे और इस वजह से सरकारी खजाने को करीब 65 लाख रुपए का नुकसान हुआ। पंजाब विजिलेंस विभाग ने इस मामले में पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मनप्रीत बादल के खिलाफ विजिलेंस में बठिंडा शहरी सीट के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने शिकायत की थी।

सोमवार को बादल गांव में मनप्रीत बादल के घर पर छापा मारने गई विजिलेंस टीम कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची थी। इस टीम में जांच अधिकारी डीएसपी कुलवंत सिंह भी थे। उनके अलावा डीएसपी गुरदेव भल्ला भी बादल के घर जांच टीम के साथ पहुंचे थे। सभी अफसरों ने काफी समय तक मनप्रीत बादल के घर पर जांच की थी। मनप्रीत उनको वहां नहीं मिले। जांच टीम ने मीडिया को बताया था कि मनप्रीत बादल के घर से कोई आपत्तिजनक चीज या दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ है। जांच अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मनप्रीत बादल पर ये केस जांच के बाद दर्ज हुआ है। मनप्रीत बादल ने इस मामले में कोर्ट में अर्जी दे रखी है। जांच अधिकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान वो सबूत रखेंगे और मनप्रीत की अर्जी का विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *