May 1, 2024

Hind foucs news

hindi new update

दनकौर का ईस्टर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल रहा इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का विजेता।

1 min read

हिंद फॉक्स न्यूज /गौतम बुध नगर:- दनकौर के ढाकवाला गांव में स्थित एस एम ग्लोबल स्कूल में सोमवार को प्रथम इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में हाथरस, गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर के 10 स्कूलों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

दनकौर के ईस्टर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य कल 16 पदक जीतकर कराटे चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया, पीपलका गांव स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण 8 रजत और 3 कांस्य कुल 19 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, गाजियाबाद व हाथरस के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण 8 रजत 2 कांस्य कुल 18 पदक जीते।