हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने 2 साल और ज्यादा वक्त से खाली पदों को खत्म करने का एलान किया
1 min read
शिमला। कांग्रेस ने जब हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ा था, तो उसने कई वादे किए थे। इनमें से कांग्रेस का एक वादा ये भी था कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने पर हर साल 1 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी। ये वादा तो कांग्रेस पूरा नहीं कर सकी और हिमाचल में सरकार बनाने के 22 महीने में सिर्फ 4400 लोगों को पक्की नौकरी दे सकी। अब हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने बीते 2 साल से खाली सभी सरकारी पदों को खत्म करने का एलान किया है। बीजेपी ने इस मामले में निशाना साधा है। कुल मिलाकर अब सियासत के फिर गर्माने के आसार हैं। इसकी वजह ये भी है कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और बीजेपी हिमाचल में पदों को खत्म किए जाने का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को दोनों राज्यों में घेर सकती है।
मीडिया ने ये खबर दी है कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी पदों को खत्म करने का आदेश कांग्रेस सरकार के वित्त विभाग ने जारी किया है। खबर के मुताबिक हिमाचल वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने आदेश जारी कर सरकारी पदों को खत्म कर दिया। प्रधान सचिव ने सभी विभागों को भेजे आदेश में कहा है कि सरकारी दिशा-निर्देशों को विभाग मान नहीं रहे हैं। साथ ही वित्त विभाग को ब्योरा भी नहीं दिया जा रहा। वित्त विभाग के आदेश में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। ऐसे में 2 साल या उससे ज्यादा वक्त से खाली सभी नियमित और अस्थायी पदों को खत्म किया जा रहा है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश में कहा है कि सभी विभाग एक हफ्ते में सभी ऐसे पदों को बजट बुक से हटाकर सख्ती से पालन करें। सुक्खू सरकार की तरफ से सरकारी नौकरियां खत्म करने के आदेश पर बीजेपी ने निशाना साधा है।
बीजेपी की तरफ से मुद्दा उठाए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू वाली कांग्रेस सरकार की तरफ से सरकारी पदों को खत्म करने के मामले में अब सियासत गर्माती दिख रही है। बता दें कि बीते दिनों ही सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने धन की कमी के कारण सरकारी कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया था। साथ ही सुक्खू ने खुद के अलावा कई और मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों के वेतन में कटौती का भी फैसला किया था। वेतन भुगतान और नौकरियां न दे पाने के मसले पर विपक्षी बीजेपी पहले भी कांग्रेस की हिमाचल सरकार को घेरती रही है। अब नौकरियां खत्म करने पर भी कांग्रेस को बीजेपी के हमले का सामना करना पड़ रहा है।
