झारखंड विधानसभा चुनाव में आज 43 सीटों पर वोटिंग, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत 683 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग हो रही है। इस दौर में 683 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है। पहले दौर में झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है, वो हैं रांची, हटिया, कांके, गढ़वा, छतरपुर, डालटेनगंज, पांकी, भवनाथपुर, हुसैनाबाद, विश्रामपुर, सरायकेला, लातेहार, कोडरमा, बरही, बड़कागांव, बरकट्ठा, सिमरिया, चतरा, हजारीबाग, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम, चाईबासा, मझगांव, ईचागढ़, लोहरदगा, मनिका, चक्रधरपुर, तमाड़, जगन्नाथपुर, खूंटी, मनोहरपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, खरसांवा, तोरपा, मांडर, गुमला, सिसई और बिशुनपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी से झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले दौर में जमकर वोट करने का आग्रह किया है।
झारखंड में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन बीजेपी के टिकट पर सरायकेला में जेएमएम के गणेश महाली से मुकाबले में हैं। पिछली बार चंपाई सोरेन जेएमएम के टिकट पर जीते थे। वो बीते दिनों बीजेपी में आए थे। वहीं, गणेश महाली बीजेपी से जेएमएम में गए हैं। रांची में बीजेपी के दिग्गज और 6 बार के विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह के सामने जेएमएम ने अपनी राज्यसभा सांसद महुआ माझी को उतारा है। गढ़वा सीट पर जेएमएम की तरफ से मिथिलेश ठाकुर का मुकाबला बीजेपी के पूर्व विधायक सत्येंद्र तिवारी कर रहे हैं। जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ. अजॉय कुमार और झारखंड के पूर्व सीएम और ओडिशा के मौजूदा गवर्नर रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास में टक्कर है। जमशेदपुर पश्चिम सीट पर जेडीयू के सरयू राय और जेएमएम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता में टक्कर है।
झारखंड में 2019 में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। इसके बाद जेएमएम ने कांग्रेस और आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई। बीजेपी इस बार जेएमएम के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को हटाने के लिए चुनावी समर में है। बीजेपी ने जेएमएम अध्यक्ष और सीएम हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार करने और आदिवासियों के संथाल परगना इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने और भी कई मुद्दे उठाते हुए लोगों से अपील की है कि वो झारखंड की सत्ता से महागठबंधन को हटाए। वहीं, हेमंत सोरेन और महागठबंधन के अन्य नेता भी बीजेपी से टक्कर लेते हुए एक बार फिर राज्य में अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।