April 5, 2025

Hind foucs news

hindi new update

बजिंदर के बाद पंजाब के एक और ईसाई पास्टर पर रेप का आरोप, छात्रा के पिता के मुताबिक गर्भपात के बाद बेटी की हुई मौत

1 min read

अमृतसर। पंजाब में पास्टर बजिंदर सिंह के बाद अब गुरदासपुर के एक ईसाई पास्टर जशन गिल पर रेप का आरोप लगा है। 22 साल की एक छात्रा के पिता ने पास्टर जशन गिल पर आरोप लगाया है कि उसने रेप किया और बीसीए की छात्रा रही बेटी गर्भवती हो गई। उन्होंने कहा कि गर्भवती होने पर उनकी बेटी का गर्भपात कराया गया। जिसके 2 दिन बाद तबीयत बिगड़ने पर अमृतसर में बेटी की मौत हो गई। छात्रा के पिता के मुताबिक पास्टर जशन गिल ने ही गर्भपात कराया था। जशन गिल नाम के जिस पास्टर पर रेप का आरोप लगा है, वो पंजाब के गुरदासपुर में रहता है।

मृतक छात्रा के पिता के मुताबिक साल 2023 में उनकी बेटी की तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद पास्टर जशन गिल प्रार्थना करने उनके घर आया। उनका दावा है कि बेटी ने अपनी छोटी बहन को बताया था कि जशन गिल ने किस तरह रेप कर उसका गर्भपात कराया। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने जशन गिल पर 304ए के तहत केस दर्ज किया है। जिसके बाद से ही आरोपी पास्टर जशन गिल जम्मू में रह रहा है। पीड़ित शख्स के मुताबिक उन पर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है। पुलिस आरोपी पास्टर को गिरफ्तार नहीं कर रही। उनको डर की वजह से अमृतसर में रहना पड़ रहा है।

इससे पहले पंजाब के मोहाली में कोर्ट ने स्वयंभू पास्टर बजिंदर सिंह को रेप के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। ये मामला 2018 का था। बजिंदर सिंह को यीशु-यीशु पैगंबर कहा जाता रहा है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि बजिंदर सिंह को जान बूझकर चोट पहुंचाने की धारा 323 और धमकी देने के मामले की धारा 506 के तहत एक-एक साल की सजा दी गई है। ये सजाएं भी उम्रकैद के साथ ही बजिंदर सिंह को भुगतनी होंगी। बजिंदर सिंह पंजाब में कैंप लगाकर लोगों के गंभीर रोगों का इलाज करने का दावा करता रहा है। सोशल मीडिया पर आए बजिंदर के कैंप के वीडियो पर सवाल भी उठते रहे।