June 11, 2025

Hind foucs news

hindi new update

प्यू रिसर्च की रिपोर्ट : दुनियाभर में तेजी से बढ़ी मुस्लिमों की आबादी

नई दिल्ली। दुनिया में आबादी के बारे में प्यू रिसर्च की ताजा रिपोर्ट आपको चौंका सकती है। प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में मुस्लिमों की आबादी में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्यू रिसर्च के शोध के मुताबिक साल 2010 से 2020 के बीच दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय की आबादी में 34.7 करोड़ का इजाफा हुआ है। इससे 2020 में मुस्लिमों की आबादी 194.6 करोड़ हो गई। दुनिया की आबादी में मुस्लिम समुदाय के 25.6 फीसदी लोग हो चुके थे। साल 2020 से 2025 तक इस संख्या में और बढ़ोतरी हुई होगी।

प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक 2010 से 2020 के बीच दुनियाभर में हिंदुओं की आबादी में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। रिपोर्ट का कहना है कि 2010 से 2020 के बीच हिंदुओं की आबादी में 12.6 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और ये 115.8 करोड़ हो गई है। ईसाई समुदाय की बात करें, तो प्यू रिसर्च की रिपोर्ट बताती है कि 2010 से 2020 के बीच ईसाई समुदाय की आबादी में 12.2 करोड़ का इजाफा हुआ। इससे ईसाई समुदाय की आबादी 229 करोड़ हो गई। हालांकि, दुनियाभर का आंकड़ा देखें, तो ईसाई समुदाय के लोगों की संख्या 30 से घटकर 28 फीसदी दर्ज की गई है।

प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे छोटी आबादी यहूदियों की है। ये कुल आबादी का सिर्फ 0.2 फीसदी हैं। प्यू रिसर्च की रिपोर्ट कहती है कि यहूदी समुदाय की आबादी 1.5 करोड़ हुई थी। प्यू रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2010 से 2020 के बीच बौद्ध धर्म को मानने वालों की संख्या में 1.9 करोड़ की कमी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक अब दुनिया में 32.4 करोड़ बौद्ध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जैन, सिख और बहाई समुदाय के लोगों की संख्या में 1.8 करोड़ का इजाफा देखा गया और इनकी कुल आबादी 17.2 करोड़ हो गई है। ये तीन समुदाय दुनिया की कुल आबादी का 2.2 फीसदी ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *