June 18, 2025

Hind foucs news

hindi new update

ये रिश्ता क्या कहलाता है : गलतफहमी बनी अभीरा-अरमान के बीच दीवार, तलाक तक पहुंची बात

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि  मायरा की हालत बहुत खराब है और डॉक्टरों का कहना है कि मायरा को बचाना मुश्किल है। अरमान परेशान होकर अभीरा को फोन करता है और बिना कुछ कहे ही अभीरा समझ जाती है कि अरमान का फोन है। अब अभीरा अरमान से मिलने के लिए माउंट आबू जाने वाली है, जहां उसे बड़ा झटका लगेगा,क्योंकि मायरा की जिद की वजह से अरमान गीतांजलि को प्रपोज करने वाला है।

मायरा के आगे मजबूर होगा अरमान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मायरा को इंजेक्शन लगना है लेकिन मायरा ने जिद पकड़ ली है कि वो इंजेक्शन तभी लेगी,जब वो गीतांजलि से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा। अरमान मायरा को समझाने की कोशिश करता है लेकिन मायरा का कहना है कि जितना प्यार उसे गीतांजलि करती है, कोई और नहीं कर सकता। अरमान को मजबूर मायरा की बात माननी पड़ती हैं। वहीं अभीरा अरमान से मिलने के लिए निकल चुकी है। उसने कावेरी और  विद्या को नहीं बताया है लेकिन कावेरी समझ गई है कि वो अरमान के पास ही गई है।

गीतांजलि को प्रपोज करेगा अरमान

दूसरी तरफ एक कैफे में अरमान गीतांजलि से शादी की बात करता है और वहां पहले से अभीरा मौजूद है। ये बात सुनकर अभीरा टूट जाती है और भागते हुए वहां से निकल जाती है और सीधा अंशुमन की गाड़ी से टकराती है। अंशुमन को समझ नहीं आता कि हो क्या रहा है। वो अभीरा को गाड़ी में बैठाता है। अभीरा को लगता है कि मायरा गीतांजलि की बेटी है और अरमान उसे पूकी की जगह दे रहा है। अभीरा को बुरा लगता है कि कैसे अरमान ने पूकी को भूला दिया।

अरमान को तलाक देगी अभीरा

घर आकर भी अभीरा कुछ नहीं कहती और सारे गिफ्ट से अरमान का नाम हटा देती है। अब विद्या अरमान से मिलने के लिए जाने वाली है लेकिन अभीरा पर तलाक के पेपर खुद अरमान को भेजने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *