April 15, 2021

Hind foucs news

hindi new update

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ कर रहे कारोबार

1 min read

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरूआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी था। हालांकि प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स कमजोरी के साथ खुला, लेकिन आरंभिक कारोबार के दौरान 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 48,686 तक चढ़ा। वहीं, निफ्टी बढ़त के साथ खुला और 14,567 तक चढ़ा। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स बीते सत्र 83.94 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 48,628 पर कारोबार चल रहा था जबकि निफ्टी 43.25 अंकों यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 14,548.05 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 31.29 अंकों की कमजोरी के साथ 48,512.77 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 48,686.17 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,401.33 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 17.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,522.40 पर खुला और 14,566.80 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,482.80 रहा।

जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से भी उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से शेयर बाजार में कारोबारी रुझान सुस्त बना हुआ था इसलिए आरंभिक कारोबार के दौरान एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.