शांति प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा भारत, गाजा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने की डोनाल्ड ट्रंप की सराहना
1 min read
नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच काफी लंबे समय से जारी संघर्ष को रुकवाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सराहना की है। मोदी ने कहा, गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए हम राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा। ट्रंप ने शांति के जो प्रस्ताव दिए हैं उनमें ज्यादातर पर हमास मान गया है। हमास बंधकों को रिहा करने पर भी सहमत हो गया है। जल्द ही बंधकों की रिहाई हो सकती है।
इससे पहले 30 सितंबर को भी मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, हम राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प द्वारा गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। ट्रंप के प्रयास से फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रशस्त होगा। हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रम्प की पहल को लेकर एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे।
आपको बता दें कि मोदी ने ऐसे समय पर ट्रंप के शांति प्रयासों की सराहना की है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर कुछ मतभेद हैं। हालांकि अमेरिका के साथ भारत की ट्रेड डील के लिए दोनों पक्षों की ओर से लगातार बातचीत जारी है और संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर सहमति बन सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी हाल ही में भारत अमेरिका व्यापारिक समझौते की प्रगति को लेकर जानकारी देते हुए बताया था कि दोनों पक्षों का इसको लेकर सकारात्मक रुख है।
